प्रदर्शन तीसने दिन भी अपनी मांगे पूरी कराने धरना देकर टेम्पों चालकों ने किया चक्का जाम

Sep 20 2023

ग्वालियर। शहर में 18 सितम्बर सोमवार से प्रारंभ हुई टेम्पों चालकों की हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले दिन फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन करने के बाद जब प्रशासन ने टेम्पों चालक की अनदेखी की तो बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन फूलबाग चोराहे पर टेम्पो चालकों ने चक्काजाम कर दिया। आधे घंटे के बाद चक्काजाम खोलकर टेम्पोचालक फिर धरना देखकर प्रदर्शनक करने लगे। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को हड़ताली टेम्पो चालकों ने अपनी हड़ताल को और ज्यादा सख्त करते हुए इसके बाद टमटम चालक भी धरने पर बैठ गए। 
उल्लेखनीय है कि टेम्पो चालक टमटम का मार्ग निर्धारण करने के लिए हड़ताल कर रहे हैं। टेम्पो चालकों ने बताया कि टमटम चलाने वाले किसी भी दिशा की ओर सवारी ढोने का काम करते हैं, जिसके कारण टेम्पो चालकों को पर्याप्त सवारी नहीं मिल पाती। 
यात्रियों की मानें तो टमटम की यात्रा करना टेपो की अपेक्षा ज्यादा सस्ता होता है, जिसके कारण आम यात्री भी टमटम की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बादतें कि शहर में टेम्पों चालकों की हड़ताल से जहां राहगिरों को यातायात में परेशानी हो रही है वहीं टेम्पो चालक अपनी मांगों को लेकर प्रशासन पर दवाव बनाने के लिये नये नये तरीके अपना रहे हैं। टेम्पों चालकों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानेगा जब तक धरना प्रदर्शन आंदोलन जा रही रहेगा। बुधवार को आधा सैकड़ा से अधिक टेम्पों चालक धरना प्रदर्शन में शामिल हुये।