गणेश पंडाल में आरती के दौरान मां-बेटे को तलवार-लाठी मारी, घायल जेएएच में भर्ती

Sep 20 2023
ग्वालियर। गणेश पंडाल में मां, बेटे और दो अन्य लोगों पर तलवार-लाठी से हमला किया गया। साउंड सिस्टम बजाते ही हमलावर नाराज हो गए। वे आरती के बीच तलवार, लाठी और सरिया लेकर मां बेटे पर टूट पड़े। बचाने आए दो अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। घटना गत रात गेंडेवाली सडक़ प्रजापति मोहल्ले की है। पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास में केस दर्ज किया है। महिला के घायल बेटे को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सडक़ स्थित प्रजापति मोहल्ले की उर्मिला यादव ने घर के पास ही गली में गणेश प्रतिमा विराजित की है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि गत रात 9.30 बजे गणेश पंडाल में आरती की तैयारी चल रही थी। साउंड सिस्टम जैसे ही ऑन किया तो पास ही रहने वाले सलमान खान, छोटू खान आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी हमले पर आमादा हो गए। उस समय उन्हें समझाकर रवाना कर दिया। इसके कुछ देर बाद जब आरती चल रही थी, तभी सलमान, छोटू, इरफान, परवेज व अन्य लोग आए और हमला कर दिया। सलमान तलवार लिए हुए था।
उर्मिला ने बताया परवेज ने बेटे के माथे पर तलवार से हमला किया। मैं बचाने दौड़ी तो इरफान ने मुझे लाठी मारी। मेरे दाहिने हाथ के पंजे पर चोट आई। वहां मौजूद जसवंत खटीक आया तो छोटू ने उस पर तलवार से हमला किया। उसके बाएं हाथ की अंगुलियों से खून निकल आया। बचाने आए श्याम को भी तलवार लगी। हमले के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
दहशत में पूरा मोहल्ला
घटना के बाद रात से ही गणेश पंडाल सूना पड़ा है और लोग दहशत में हैं। जिस इलाके में घटना हुई है, वो शहर का संवेदनशील इलाका है। यहां गणेश उत्सव, नवदुर्ग उत्सव और ताजियों के दिनों में जरा सा तनाव बड़े विवाद में बदल जाता है।
जहां घटना हुई है। वहां पास ही एक स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन फिलहाल स्कूल में ताला डला हुआ है और स्कूल संचालक का कॉल लग नहीं रहा है। इस कारण पुलिस को घटना के लाइव फुटेज नहीं मिल पा रहे हैं। पुलिस ने रात को हंगामा के दौरान के कुछ वीडियो स्थानीय लोगों से मांगे हैं, लेकिन कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है।
जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घायलों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस जवान लगा दिए गए हैं। हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी श्री गोखले की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पुण्य स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, समयसीमा में करें कार्य पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -