मुरैना के लुटेरो की गैंग का चौथा सदस्य पकड़ा

Sep 20 2023
ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने तीन महीने पहले शहर में ताबड़तोड़ लूट की वारदात करने वाले मुरैना के बदमाशों की गैंग के चौथे सदस्यों को भी पकड़ा है। यह लुटेरा फिर वारदात के इरादे से ग्वालियर आया था। मुरार थाना पुलिस को सूचना मिली और उसे पिंटो पार्क इलाके से पकड़ा है। इस पर 25 अपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें ज्यादातर लूट, मारपीट व हमले के हैं। यह मुरार, महाराजपुरा और पुरानी छावनी थानों में वांटेड था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
उपनगर मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन महीने पहले मुरार इलाके में एक की रात में तीन ताबड़तोड़ चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के सदस्य को पिंटो पार्क इलाके में देखा गया है। थाना प्रभारी मालवीय ने तत्काल सूचना से सीएसपी मुरार राजीव जंगले को अवगत कराया और अपनी टीम को लेकर कार्रवाई के लिए निकल गए। पुलिस टीम को पिंटो पार्क चौराहा के पास मुखबिर के बताए अनुसार हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये संदिग्ध ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ माह पूर्व ग्वालियर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच लूट की वारदात करना स्वीकार किया। पकड़े गए बदमाश की पहचान बानमोर मुरैना निवासी सतीश उर्फ छुन्ना खटीक के रूप में हुई है, जबकि इसके तीन साथी कृष्णा खटीक, छोटू खटीक, गिर्राज खटीक निवासी मुरैना तीन महीने पहले पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने उसके एक अन्य फरार साथी की तलाश में पूछताछ की है।
बताया गया है कि पकड़ा गया बदमाश छुन्ना खटीक बेहद शातिर है उस पर लूट, मारपीट, हमले सहित करीब 25 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। चेन लूट के मामले में उसकी तलाश मुरार, महाराजपुरा और पुरानी छावनी पुलिस को काफी समय से थी।
शहर के मुरार इलाके में 29 मई की रात विमला बाई व वर्षा रजक से बाइक सवार बदमाश गले से मंगल सूत्र और चेन लूट ले गए थे। यह दोनों वारदात थाने से 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई थीं। अभी पुलिस कुछ समझ पाती कि इसके अगले ही दिन महिला संध्या अग्रवाल से सिंहपुर रोड पर बाइक सवार दो बदमाश ही चेन लूटकर ले गये थे। इस मामले में लूट के मामले दर्ज कर एक्शन लिया तो कुछ दिन बाद ही लुटेरों की गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए थे दो फरार थे। इनसे मुरार की तीन लूट के अलावा महाराजपुरा और पुरानी छावनी में लूट का खुलासा हुआ था।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी श्री गोखले की जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पुण्य स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
गांव-गांव में जगाई जा रही है जल संरक्षण की अलख
निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, समयसीमा में करें कार्य पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -