2 लाख की स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा

Sep 20 2023

ग्वालियर। अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मरघट खाने के पास से पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर की तलाशी में उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करने पर इस गिरोह में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में कई और अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
टीआई जनकगंज विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर स्मैक की खेप लेकर आने वाला है। सूचना पर पुलिसकर्मियों को तस्कर की तलाश में लगाया था। पुलिस टीम घेराबंदी कर रही थी कि तभी एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। युवक को भागता देखकर पुलिसकर्मियों को शंका हुई और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करते देखकर युवक गलियों में भागा और दस मिनट की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। 
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी पहचान गोलू राजावत पुत्र गुड्डू राजावत उर्फ जंगबहादुर राजावत निवासी काली माता मंदिर के पास संजय नगर में रहने वाले के रुप में हुई है। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 लाख रुपए कीमत की 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाए और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह स्मैक की खेप कहां से लेकर आता है और कहां पर खपता है। पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद कुछ अन्य खुलासे हो सकते है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी शियाज केएम का कहना है कि एक स्मैक तस्कर को जनकगंज थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर को हिरासत में लेकर स्मैक के बारे में जानकारी जुटा जा रही है।