हड़ताली टेम्पो चालकों ने रोक दिए टमटम के पहिए

Sep 19 2023

ग्वालियर। शहर में सोमवार से प्रारंभ हुई टेपो चालकों की हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पहले दिन हड़ताल के बाद भी यात्रियों की कोई खास परेशानी इसलिए नहीं हुई, क्योंकि इस दौरान टमटम निर्बाध गति से सडक़ों पर दौड़ते हुए दिखाई दिए। जिसके माध्यम से यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचे।
हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को हड़ताली टेम्पो चालकों ने अपनी हड़ताल को और ज्यादा सख्त करते हुए टमटम वाहनों को सडक़ पर नहीं दौडऩे दिया। टेम्पो चालकों ने जो टमटम सडक़ पर दौड़ रहे थे, उनकी हवा निकाल दी, जिसके कारण जो टमटम जहां था, वहीं खड़ा रह गया। इसके बाद टमटम चालक भी धरने पर बैठ गए।
उल्लेखनीय है कि टेम्पो चालक टमटम का मार्ग निर्धारण करने के लिए हड़ताल कर रहे हैं। टेपो चालकों ने बताया कि टमटम चलाने वाले किसी भी दिशा की ओर सवारी ढोने का काम करते हैं, जिसके कारण टेपो चालकों को पर्याप्त सवारी नहीं मिल पाती। यात्रियों की मानें तो यही समझा जा रहा है कि टमटम की यात्रा करना टेपो की अपेक्षा ज्यादा सस्ता होता है, जिसके कारण आम यात्री भी टमटम की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं।
एक यात्री ने बताया कि टेम्पो वाले अनाप शनाप किराया वसूल करते हैं, जिसके कारण कई यात्री टेम्पो में यात्रा करने से कतराते हैं। कभी कभी तो किराए के नाम पर टेम्पो चालक झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। तंगलवार सुबह से ही टेम्पो चालक अपने टेम्पो के साथ फूलबाग चौराहे पर एकत्रित हो गए। सारे टेम्पो एक पंति में खड़े कर दिए और फिर सामूहिक रूप से टमटम को रोकने का प्रयास किया। जिसके कारण जैसे ही टमटम चालकों को खबर लगी, तो कुछ टमटम चालकों ने अपने वाहनों को घर से निकाला ही नहीं। इसके बाद जो यात्री बिना वाहन के या जो यात्री टेम्पो से यात्रा करते हैं, उनको परेशानी का सामना करना पड़ा।