लाखों रुपए हड़पने वाला रेलवे कर्मचारी घर आते ही पकड़ा, छह स्थायी वारंट थे

Sep 19 2023
ग्वालियर। रिश्तेदारों, पहचान वालों को लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हुए रेलवे कर्मचारी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि उसे गिरफ्तार करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। तीन दिन तक पड़ाव थाना व क्राइम ब्रांच की टीम झांसी सीपरी बाजार में घेराबंदी की, जैसे ही आरोपी अपने घर आया तो उसे उठा लाई। आरोपी के नाम से छह स्थायी वारंट जारी हो चुके थे, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
रेलवे कर्मचारी देवेन्द्र गौतम पुत्र भगौला गौतम निवासी गली नंबर तीन सीपरी बाजार झांसी को पड़ाव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में झांसी से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच पिछले तीन दिन से उसकी घेराबंदी में जुटी हुई थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पड़ाव इलाके में रिश्तेदारों और पहचान वालों से लाखोंर रुपए लेकर उनको चेक थमाकर चूना लगाने वाले झांसी सीपरी बाजार गली नंबर तीन निवासी रेलवे कर्मचारी देवेन्द्र गौतम पुत्र भगौता गौतम की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। उसके नाम से बार-बार स्थायी वारंट जारी हो रहे थे। उसका तरीका रहता था कि वह अपने पहचान वालों से रुपए उधार लेता था और बदले में चेक देता था। इसके बाद वह गायब हो जाता था। रिश्तेदार चेक बैंक में लगाता था तो कैश न होने पर चेक बाउंस हो जाते थे। जिस पर उस पर पड़ाव थाने में मामला भी दर्ज था। पर वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और हाथ नहीं आ रहा था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी झांसी आया हुआ है, इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच व पड़ाव थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई और आरोपी की तलाश में रवाना की गई।
क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना पुलिस ने देवेन्द्र की तलाश में झांसी रेलवे स्टेशन और सीपरी बाजार स्थित घर के आसपास दो टीमें लगा दी। तीन दिन से पुलिस की टीमें उसकी घेराबंदी में लगी थीं। जैसे ही वह झांसी अपने घर पहुंचा तो वहां मुश्तैद टीम ने उसे दरवाजे से ही लिफ्ट कर लिया और ग्वालियर ले आई है।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस अफसरों को बताा कि वह सिर्फ परिचितों को चूना लगाता है और मदद के नाम पर रुपए उधार ले लेता था। जब पैसे वापस करने का समय आता, तो आरोपी उन्हें चेक थमा देता था। जब पीडि़त चेक बैंक में लगाते चेक बाउंस हो जाता था। इसके बाद वह गायब हो जाता था। आरोपी छह साल से फरार था उसके खिलाफ 6 शिकायतें हैं, लेकिन पुलिस को आशंका है कि उसके पकड़े जाने के बाद कई और शिकायत आ सकती हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शौर्य स्मारक पहुंचकर किया शहीदों को नमन
सामूहिक विवाह सम्मेलनों से वित्तीय मितव्ययता को मिल रहा प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नया कीर्तिमान स्थापित करेगी तापी बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 10 मई 1857 की क्रांति के वीर सपूतों को किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के जल क्षेत्र में छोड़े कछुए
समाजिक एकता और भाईचारा बढ़ाने में सामूहिक विवाह बेहद सहायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनर्जी हैंडलिंग का नया कीर्तिमान : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
नगरीय विकास की योजनाओं के बेहतर प्रबंधन के लिये लीन मैनेजमेंट का हो उपयोग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में विवाहित नव-दम्पत्तियों को दिलाई जल संरक्षण की शपथ
हाथकरघा एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में किये गए हैं उल्लेखनीय कार्य : राज्यमंत्री श्री जायसवाल
मंत्री श्री टेटवाल ने स्वच्छता के माध्यम से राष्ट्रसेवा का दिया संदेश
बीहर नदी के दूसरे किनारे रिवर फ्रंट का कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
पशुपालन से ही खेती लाभ का व्यवसाय बनेगा : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -