एमआईटीएस में नव प्रवेशित छात्रों का इंडक्शन कार्यकर्म हुआ

Sep 19 2023
ग्वालियर। माधव प्रौद्यौगिकी एवं विज्ञान संस्थान में सत्र 2023 में प्रवेशित छात्रों का इंडक्शन कार्यकर्म सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस एवं बीओजी सदस्य प्रशांत मेहता, विशेष अतिथि पूर्व विधायक ई. रमेश अग्रवाल, डायरेक्टर आरके पण्डित, डीन एकेडमिक्स मंजरी पंडित, डीन स्टुडेंट वेलफेयर राजीव कंसल, एवं अन्य प्रोफ़ेसर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात छात्रों को कॉलेज के इतिहास से परिचित करवाया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस प्रशांत मेहता ने छात्रों को प्रौद्योगिकी की शक्ति बताते हुए कहा कि संस्थान की गरिमान्हाई कि चंद्रयान जैसे विशेष प्रोजेक्ट में भी एमआईटीएस के पूर्व छात्र भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी नये छात्र गौरवांवित महसूस करें कि एमआईटीएस समाज को उत्कृष्ट इंजीनियर प्रदान कर रहा है।
डॉ. राजीव कंसल ने विद्यार्थीयों को कॉलेज के विजन, क्लब्स एवं पूर्व छात्रों से अवगत करवाया। डीन अकादमिक्स डा मंजरी पंडित ने छात्रों को प्रौद्योगिकी के उद्देश्य का परिचय देते हुए समाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रेरित किया, तथा जीवन में सदैव सीखते रहने की सीख दी। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आरके पंडित ने छात्रों को कॉलेज की गणतांत्रिक व्यवस्था और उनकी प्रतिक्रियाओं का महत्त्व समझाया। ई. रमेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम समन्वयक अंशु चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्यौगिकी की विद्या का सदुपयोग मानव हित में करने की प्रतिज्ञा दिलवाई।
कंप्यूटर साइंस कें विभगध्यक्ष डॉ मनीष दीक्षित ने कविता के माध्यम से कर्म और ज्ञान का महत्व समझाया। इसके बाद डॉ अखिलेश तिवारी ने पाठ्यक्रम का परिचय दिया। डॉ पीके सिंघल ने परीक्षाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया। डॉ आरएस जादौन ने अनुशासित जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया। अनुशासन हीन पाए जाने पर दंडविधान बतलाया।
तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम में संस्थान की हिन्दी समिति द्वारा कविताओं का पाठ किया गया, डांस क्लब के द्वारा नृत्य एवं म्यूजिक क्लब से संगीत के माध्यम से छात्रों का मनोरंजन हुआ।
3 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आज क्लब कार्निवल और परसो डिपार्टमेंट में कोर्स की जानकारी के साथ समाप्त होगा। प्रेस को यह जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने दी।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -