विद्यार्थियों के भाग्य का निर्माण करता है शिक्षक-दीपक सिंह

Sep 18 2023

ग्वालियर। जीवन में एक ओर मां अपने बच्चे को संस्कार देने का काम करती है वहीं दूसरी ओर शिक्षक उसे सांसारिक बोध कराते हैं। शिक्षक ज्ञान का वह अविरल स्त्रोत है जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है, वह ज्ञान का एक ऐसा भण्डार है जो दूसरों को बनाने में स्वयं मिट जाता है। जिन्दगी के इम्तिहान में शिक्षकों के सिखाये गये सबक हमें सफलता की बुलंदियों पर ले जाते हैं। यह बात संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से बाल भवन में आयोजित शिक्षक संवाद एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में संरक्षक आशीष प्रताप सिंह राठौड़ राठौड़ थे। विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा  दीपक पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एवं संगठन मंत्री शैलेंद्र तिवारी थे। आरंभ में मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजकरण सिंह भदौरिया ने दिया। 
मुख्य वक्ता आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त को भारत का सम्राट बना दिया, उसी प्रकार आज के शिक्षकों की यह मौलिक जिम्मेदारी है कि वह अपने विद्यार्थियों को शिक्षा रूपी उपहार दें। प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आपके कंधों पर परिवार, शहर, राज्य का ही नही सम्पूर्ण देश के भविष्य के निर्माण का जिम्मा है। आप नये भारत का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर 228 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुखवीर सिंह तोमर ने एवं आभार आलोक श्रीवास्तव में व्यक्त किया। 
इस अवसर पर अनिल दीक्षित, सुशांत श्रीवास्तव, देवेंद्र भदौरिया, राकेश पचौरी, दिलीप तिवारी आलोक श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, निर्देश शर्मा, सुरेंद्र परमार, आदि उपस्थित थे।