जेसीआई सप्ताह में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया

Sep 18 2023

ग्वालियर। जेसीआई सप्ताह के अंतिम दिन जेसीआई ग्वालियर मृगनैनी की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होटल शाह इंपीरियल में किया गया। समापन समारोह दो दिन अयोजित किया गया। जेसीआई ग्वालियर मृगनेनी ने पहले दिन डांस प्रतियोगिता डीडी मॉल में अयोजित की गई, जिसमें चीफ गेस्ट के रूप में पूर्व अध्यक्ष राका पाठक उपस्थित रहे। डीडी मॉल में भारी संख्या में पार्टिसिपेंट ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। प्रोग्राम में हजारों की संख्या में पब्लिक उपस्थिति रही और उन्होंने इस प्रोग्राम को इंजॉय किया।  प्रोग्राम में जीसीआई वीक की कन्वीनर पूर्व अध्यक्ष नीरज जैन, कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत कौर उपस्थिति रही। प्रोग्राम का संचालन मोनिका खंडेलवाल द्वारा किया गया। पूर्व अध्यक्ष अमृता शर्मा की उपस्थित रही।
दूसरे दिन जेसीआई वीक की क्लोजिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि सीएसपी सुभा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की थीम जन्माष्टमी रखी गई। जिसमें सभी सदस्य थीम के अनुरूप तैयार हुए। कार्यक्रम के संयोजक  पूर्व अध्यक्ष गुलनाज जावेद और नीरजा जैन उपस्थित रही। संयोजिकाओ  में शशि गर्ग, नीरजा कुलश्रेष्ठ, प्रीति नामदेव उपस्थित रहे। सभी सदस्यो मे से  बेस्ट राधा कृष्ण की जोड़ी का अवार्ड मोनिका खंडेलवाल और प्रीति नामदेव तथा रश्मि गोयल और वैशाली अग्रवाल को मिला। 
पहले गेम में ज्योति गुप्ता फस्र्ट और सुनीता सिंह द्वितीय रही, सेकंड गेम में रश्मि गोयल प्रथम और मोनिका खंडेलवाल द्वितीय रही। बेस्ट राधा का अवार्ड कजली गुप्ता को दिया गया। पंक्चुअलिटी में ललित अग्रवाल रही। प्रोग्राम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सीमा भार्गव ने की। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया। आभार संस्था सचिव अनुपम निचरेले द्वारा किया गया।