पीएम हमेशा कुछ सौगात देते हैं इस बार विश्वकर्मा समाज के विकास की सोच रखी:सिंधिया

Sep 17 2023
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर पर पीएम विश्वकर्मा नाम से योजना का शुभारंभ किया। यहां ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश के मंत्रिगणों की मौजूदगी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस है और दिल की गहराइयों से हम और देश की जनता उनके स्वस्थ जीवन के लिए कामना करती है। उन्होंने देश को विश्व पटल पर उभारा है। उनके जन्मदिन पर वह बधाई स्वीकार करने से पहले देश की जनता को कुछ सौगात देते हैं। आज उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर विश्वकर्मा समाज के लिए 13 हजार करोड़ की पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। इस समाज को पिछले 75 साल में कोई महत्व नहीं दिया गया। इस समाज के विकास और उत्थान के लिए योजना शुरू की जा रही है। इस योजना में हुनर की क्षमता रखने वाले एक-एक युवा व युवती को प्रोत्साहन मिलेगा। जिससे यह पूर्ण समाज आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा या अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले विश्वकर्माओं द्वारा पारंपरिक कौशल के परिवार-आधारित प्रथा को सुदृढ़ बनाना और पोषित करना है। पीएम विश्वकर्मा का मुख्य फोकस कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों।
यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी। पीएम विश्वकर्मा के अंतर्गत अठारह पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया जाएगा। इनमें बढ़ई, नौका निर्माता, शस्?त्रसाज, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोडऩे वाला, मोची (जूता कारीगर), राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुडिय़ा और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई (केश शिल्पी), माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी और मछली पकडऩे का जाल बनाने वाले शामिल हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, मध्यप्रदेश बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल सहित गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में हुये शामिल
अहिल्या माता ने सुशासन से जन-कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव "द चेंजमेकर कॉन्क्लेव" में हुए शामिल
युवाओं को रोजगार देकर स्वावलम्बी प्रदेश बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा इंदौर में होगी स्थापित : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर दीं बधाई
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इंदौर के दशहरा मैदान में महापौर मेगा रोजगार मेले को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इंदौर की रेसीडेंसी कोठी में जज गेस्ट हाउस का भूमि-पूजन किया।
अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर तासी शेरपा को 5 साल का कठोर कारावास
मानसून के पहले भोपाल शहर के सभी नाले-नालियों का वृहद सफाई अभियान
प्रोत्साहन राशि की घोषणा का परिणाम, 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित: खाद्य मंत्री श्री राजपूत
जल संरचनाओं के स्थल चयन के लिये जीआईएस तकनीक का उपयोग
41 दिनों में ही तय लक्ष्य से ज्यादा अमृत सरोवरों को बनाने का काम शुरू
अत्याधुनिक और आत्मनिर्भर गौ-अभयारण्य है बसामन मामा गौवंश वन्य विहार : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -