वाहन टकराने पर बीच सडक़ जमकर मारपीट

Sep 17 2023

ग्वालियर। ग्वालियर से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो वाहन चालक युवक सडक़ पर जमकर लात घूंसे चलाते नजर आ रहे है। बीच सडक़ पर विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपनी हिरासत में लिया।
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी नाका की यह घटना हैं जहां लोडिंग वाहन और ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते यह यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। वहीं मारपीट के दौरान लोडिंग वाहन चालक के कपड़े भी फट गए।
मारपीट के दौरान लोगों ने आकर बीच बचाव कराया। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को हिरासत में लिया है। दोनों चालकों से पूछताछ की जा रही है। मारपीट की घटना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।