मुरैना का फरार 15 हजार के इनामी बदमाश ग्वालियर में पिस्टल सहित पकड़ा

Sep 17 2023

ग्वालियर। पूर्व मंत्री के बेटे का करीबी इनामी बदमाश ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है। बदमाश पर मुरैना पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुरैना के सरायछोला का रहने वाला कृष्णा गुर्जर हत्या के प्रयास, अपहरण और शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे मामलों में फरार चल रहा था। उस पर मुरैना पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि मुरैना का बदमाश ग्वालियर के मऊ जमाहर पुल के पास है। वह ग्वालियर में फरारी काट रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के डीएसपी सियाज केएम, डीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, एएसआइ राजीव सोलंकी और उनकी टीम को लगाया। दो टीमें उसकी घेराबंदी में लगाई गई। क्योंकि वह बदमाश जब धौलपुर में पकड़ा गया था तो वहां धौलपुर पुलिस के एक सिपाही का ही अपहरण कर लिया था। वह पुलिस पर गोलियां भी चला चुका है। टीमों ने घेराबंदी की तो वह यहां से भागा। करीब आधा किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल मिली है। यहां बता दें कि मुरैना के पूर्व मंत्री के बेटे का यह बदमाश करीबी है। कुछ महीनों से वह अवैध रेत का काम कर रहा था। लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका।
प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को मिली सुरक्षा
हाईकोर्ट में भिंड की रहने वाली एक युवती ने अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचियों को सुरक्षा प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। भिंड की रहने वाली एक युवती ने वहीं के एक युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। चूंकि दोनों अंतरजातीय थे तो उनका परिवार उनकी शादी के खिलाफ था। जब दोनों ने परिवारजनों की इच्छा के विरुद्ध शादी कर ली तो उनके परिवारजनों ने दोनों को धमकाना शुरू कर दिया।