शाखा समर्पण द्वारा 10 टीवी मरीजों को पोषण आहार वितरण किया

Sep 17 2023

ग्वालियर। शाखा समर्पण ग्वालियर एवं शाखा संस्कृति ग्वालियर का नि-क्षय मित्र योजना के अंतर्गत पाचवें माह 10 टीवी मरीजों को फूड (पोषण) आहार वितरण कर किया गया। संगठन अपने धैय वाक्य  साहचर्य, सहयोग, सेवा, संस्कार, संस्कृति पर चलते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 100 से अधिक सदस्य पदाधिकारियों ने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार वितरण कर नि-क्षय मित्र बनकर देश को टीबी मुक्त भारत योजना में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है।
ग्वालियर महानगर में संगठन के राष्ट्रगान प्रसारण समिति के दिनेश शुक्ला के मार्ग दर्शन में चल रहे राष्ट्रगान में अतिथि के रुप में श्रीमती समीक्षा गुप्ता पूर्व महापौर ग्वालियर, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. पुष्पेंद्र सेंगर क्षेत्राधिकारी दिनरंजन श्रीवास्तव द्वारा 10 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरण जनकगंज स्थित हनुमान चौराहे पर राष्ट्रगान स्थल पर राष्ट्रगान प्रसारण के उपरांत किया गया।
 इस अवसर पर शाखा समर्पण के मुकुंद लघाटे, संजय प्रजापति, बाल कुमार तिवारी, जितेंद्र शर्मा, आबिद खां, किशन तोमर, रामकिशन प्रजापति, मुन्ना लाल, प्रवीण गुप्ता, प्रकाश पाल, अनुराग, श्रीमती डॉ. मिथलेश बघेल, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती जयंती पाल, श्रीमती रेखा चतुर्वेदी, श्रीमती चेतना तोमर, श्रीमती आस्था सिंह, श्रीमती जयंती पाल, श्रीमती रेखा रजाक, श्रीमती स्नेहलता शर्मा, शिवानी आदि मौजूद रही।