ग्वालियर स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में विकास पर हुई चर्चा

Sep 16 2023

ग्वालियर। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग कमांड कंट्रोल सेंटर में सपन्न हुई। बैठक में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा संचालक मंडल द्वारा की गई।
पिछली बोर्ड मीटिंग मे प्रस्तावित नई परियोजनाओ ग्वालियर किले के शेष हिस्से पर फसाड लाइटिंग, एमएलबी काँलेज एवं पुराने नगर निगम आँफिस का फसाड, स्मार्ट सिटी के संग्रहालयों का अपग्रेडेशन, नगर निगम यूजियम का अपडेशन, सिटी रोड का विकास, दो नये गारर्बेज ट्रांसफर स्टेशन, स्वच्छता को लेकर नये स्मार्ट उपकरण इत्यादि के बारे मे वर्तमान कार्यवायी को बोर्ड को विस्तार से बताया गया। बैठक में महाराज बाडा पर पेस्ड्रस्ट्रियन जोन के तहत टाउन हाल के सामने के पत्थरों की कटिंग को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस पर चर्चा करते हुए सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने बोर्ड को जानकारी देते हुए बताया कि पेडस्ट्रियन जोन के जिस हिस्से पर वाहन निकाले जाने है उसकी कटिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है केवल मजबूती के लिये पेस्टिंग भरने का कार्य शेष रह गया है और उसे भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
बैठक मे कलेटर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा जो भी नये कायऱ् हाथ मे लिये गये हैं। उन्हें नियमानुसार व पारदर्शिता के साथ समय सीमा को ध्यान मे रखते हुये निविदा प्रक्रिया अनुसार समय सीमा मे पूर्ण करवाया जाये।
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, निगमायुत हर्ष सिंह, निदेशक मंडल के निदेशक प्रशान्त मेहता, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, महापौर प्रतिनिधि के रुप में कृष्णराव दीक्षित सहित अन्य सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वही केंद्र शासन के नॉमिनी अशोक कुमार बवाल व बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भी वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी भागीदारी दी।