मप्र की भाजपा सरकार ने चुनावी वर्ष में 19 घोषणाएं कर वोटरों को लुभाने का काम किया: अनुमा आचार्य

Sep 16 2023

ग्वालियर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य रिटायर्ड ने कहा है कि भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने चुनावी वर्ष में 19 घोषणाएं कर वोटरों को लुभाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कई योजनाएं तो पुरानी बोतल में नई शराब जैसी हैं जिनका रूप बदलकर जनता के सामने फिर से रखा गया है।
रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार पर जहां लगभग चार लाख करोड का कर्जा हो गया है। ऐसे में लाडली बहनाओं को दिया जाने वाला पैसा तक कर्ज लेकर बांटा जा रहा है। वहीं इसी के चलते सरकार के कर्मचारियों को वेतन तक कई माह से नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बुकलेट जारी की है जिस पर 250 घोटाले है यह घोटाले सीएजी की रिपोर्ट में लिखे हैं जिनका अध्ययन कोई भी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपाई पहले कहते थे कि स्व. राजीव गांधी कहते थे कि एक रूपया हम भेजते हैं तो 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन भाजपा की 9 सालों की केन्द्र सरकार में तो लगभग 15 लाख करोड का कर्जा लिया है, जिसका ब्याज एक रूपये में चालीस पैसे के हिसाब से जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना में बेडिया जाति से लेकर कई विकलांग बच्चियों को लाभ तक नहीं मिला लेकिन सरकार लाडली बहना की वाहवाही लूटने में लगी है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अपने को महिलाओं के लिए अग्रणी कहने वाली सरकार में महिला सशक्तिकरण कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। यह पूछे जाने पर कि जब आप कर्ज में सरकार बता रहीं है और कांग्रेस की सरकार आने पर क्या कांग्रेस बहनों को 1500 रूपये की जो घोषणा की है देगी के जबाब में अनुमा आचार्य ने कहा कि उनकी महिलाओं के लिए लाई गई सम्मान योजनाए राजस्थान और छत्तीसगढ में सफल रही है। इसलिए उन्हें यहां भी उसी प्रकार से लागू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर में चंबल से पानी लाने की बात वह स्वयं जब वह महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर थीं तब से सुन रही है लेकिन आज तक चंबल से ग्वालियर को पानी लाने की योजना की शुभारंभ तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अमृत योजना हो या स्मार्ट सिटी योजना सभी में भ्रष्टाचार हुआ है हां एक राजमहल जरूर स्मार्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मालनपुर और अन्य स्थानों पर लगे उद्योगों को देखने के लिए जातीं थी, लेकिन अब मालनपुर से कई उद्योग बंद हो गये हैं लोग बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने जीआई टैग की बात की गई थी लेकिन वह भी आज तक किसानों के धान को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 20 सालों में सरकार के केवल भ्रष्टाचार किया है। शिवराज सिंह को एडमिन्स्ट्रिेशन आता नहीं है वह केवल योजनाओं की घोषणा करते हैं उसे पूरी नहीं करते। उन्होने दो बार रोप वे का शिलान्यास किया लेकिन दो दशक में उसकी नींव तक नहीं रख पाई। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले फर्जी पोस्ट मोबाइल के माध्यम से की गई और गुजरात का माडल हमे दिखाया उसे हमने देखा और भाजपा को वोट दिया लेकिन वह सब खोखला साबित हुआ।
ग्वालियर चंबल संभाग राजनीति का प्रमुख केन्द्र रहने और भाजपा के बडे नेताओं के लगातार दौरे के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है उनके भी बडे नेता ग्वालियर आयेंगे इससे पहले महासचिव प्रियंका गांधी डेढ माह पूर्व आई थी।
पत्रकार वार्ता में विधायक डा सतीश सिंह सिकरवार, शहर जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, राम पांडे, संभागीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।