नाराज नगर निगम कर्मचारियों ने अचलनाथ को ज्ञापन सौंपकर मामा से महापंचायत की मांग

Sep 16 2023

ग्वालियर। नगर निगम के सैकड़ों विनियमित एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने उनकी लगातार अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया है। इससे नाराज इन सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए शनिवार सुबह महाराज बाड़े से रैली निकाली और अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर इन कर्मचारियों ने पुजारी के माध्यम से अचलनाथ के चरणों में अपना ज्ञापन रखा। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अन्य कर्मचारियों की तरह उनकी भी महापंचायत बुलाने का अनुरोध किया।
बता दें कि आचार संहिता लगने का समय नजदीक आने तक सरकार द्वारा इनकी सुनवाई नहीं होने पर नगर निगम के विनियमित कर्मचारियों ने अब भगवान अचलनाथ की शरण ली है। उन्होंने नियमित किए जाने की मांग करते हुए शनिवार सुबह महाराज बाड़े से अचलेश्वर मंदिर तक रैली निकाली। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले सीएम भी भगवान अचलनाथ की पूजा-अर्चना कर शहर में जन आशीर्वाद लेने निकले थे। उस दौरान इन कर्मचारियों ने उनसे भेंट कर ज्ञापन सौंपा था। ऐसे में उन्हें उम्मीद है यहां रखी गई मांग को मुख्यमंत्री गंभीरता से लेंगे
उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार ने एक माह के अंदर लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों को लाभ दिया है, लेकिन प्रदेश के नगर निगमों में कार्यरत लगभग 48 हजार विनियमित कर्मचारियों को अब तक कोई लाभ नहीं दिया गया। इन कर्मचारियों में हजारों तो ऐसे हैं जो बीते 15-20 साल से नगर निगम में सेवाएं दे रहे हैं। 
मंहगाई के दौर में विनियमित से नियमित किए जाने की मांग को लेकर यह कर्मचारी अब तक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित महापौर, सभापति एवं कलेक्टर के सामने अपनी बात रख चुके है।