ओस ने जेसीआई वीक का समापन समारोह पिकनिक के साथ मनाया

Sep 16 2023

ग्वालियर। जेसीआई वीक के सप्तम दिवस एवं जेसीआई वीक के समापन समारोह पर जेसीआई ग्वालियर ओस द्वारा पिकनिक का आयोजन चित्रकूट धाम में किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि दैनिक सत्ता सुधार के संपादक एवं सामाजिक सेवा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि डॉ अवधेश सिंह तोमर उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों का संस्था द्वारा सम्मान किया साथ ही संस्था की सदस्य डॉ रविता सिंह तोमर के जन्मदिन केक काटकर मनाया।
सभी सदस्यों ने पिकनिक स्थल पर प्रकृति की गोद मैं चारो तरफ हरियाली के बीच डांस, सिंगिंग खूब एन्जॉय किया। इस अवसर पर अध्याय के कमल सिकरवार, मंजू गौर, विवेक त्रिपाठी, दीपक शर्मा, विशाल शर्मा, अवध गुप्ता, अनिल शर्मा, नरेंद्र गुर्जर, सपना वर्मा, कांता शर्मा, सविता गोयल, सिमरन आदि सदस्य उपस्थित रहे। प्रोग्राम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुप्त उठाया। और जेसीआई डायरेक्टर द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।