छोटी बहन का पैर फिसला, बचाने दौड़ी बड़ी बहन भी बारिश से भरे गड्ढे में डूबी, मौत

Sep 16 2023

ग्वालियर के देहात में कुछ देर की बारिश से एक परिवार की जिंदगी उजड़ गई। बारिश से घर के पास ही एक गड्ढे में पानी भर गया। जहां खेलते हुए 10 साल की संजना उसमें गिर पड़ी। उसे बचाने उसकी बड़ी बहन नंदनी (12) भी कूद पड़ी। गड्ढा गहरा था कुछ ही देर में दोनों बहनें गड्ढे में समा गईं।
घटना गत देर शाम पानी की टंकी पिछोर की है। घटना के समय बच्चियों के मां-पिता काम पर गए थे जब वह लौटे तो बच्चियां घर पर नहीं थीं। पर गड्ढे के पास उनका छोटा भाई रो रहा था। बच्चे से खुलासा हुआ तो परिजन ने बच्चियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने गोताखोर उतारकर बच्चियों के शव बाहर निकाले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर देहात के पिछोर में पानी की टंकी के पास निवासी राकेश पुत्र श्यामलाल जाटव एक निजी फर्म में काम करता है। राकेश के छह बच्चे थे जिनमें चार बेटियां और दो बेटे। दो बड़ी बेटियों का वह विवाह कर चुका था। बड़ा बेटा उसके साथ ही काम पर जाता है। गत रोज राकेश अपने बड़े बेटे के साथ काम पर गया था। घर पर उसकी पत्नी अंगूरी बाई, बेटियां नंदनी (12), संजना (10) और बेटा 5 साल अकेले थे। शाम को अंगूरी बच्चों की जिम्मेदारी बड़ी बेटी नंदनी पर छोडक़र कुछ सामान लेने के लिए बाजार चली गई थी। मां के जाते ही तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। पास ही एक गड्ढा खुदा पड़ा था, जो जरा सी बारिश में भर गया था। साथ ही उसके आसपास की मिट्टी काफी चिकनी हो गई थी।
घर के बाहर खेलते-खेलते संजना गड्ढे के पास पहुंची तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में डूबने लगी। छोटे भाई ने संजना को डूबते देखा तो बड़ी बहन नंदनी को बताया। बहन के डूबने का पता चलते ही नंदनी ने पानी में छलांग लगा दी। पर ना उसे तैरना आता था न ही बहन को बचा पाई। दोनों बहने एक दूसरे की मदद करते-करते पानी में समा गईं।
घटना के बाद दोनों बच्चियों का भाई गड्ढे से कुछ दूरी पर बैठकर रो रहा था। जब उनकी मां बाजार से लौटी तो बेटियां कहीं नजर नहीं आई, इस पर वह बाहर आईं तो गड्ढे के पास बेटे को रोते देखा। बेटे ने रोते हुए बताया कि मम्मी दीदी इस गड्ढे में हैं। इसके बाद घटना का पता लगा। इस पर मां ने भी गड्ढे में छलांग लगा दी। गड्ढा गहरा था छोटी बेटी तो उसे पैरों में लिपटी मिल गई लेकिन बड़ी बेटी का कुछ पता नहीं चला। छोटी बेटी का शव देखकर मां की हिम्मत टूट गई। इसके बाद आसपास रहने वाले आ गए और पुलिस को सूचना दी। तलाश की गई तो महिला की दूसरी बेटी का भी शव मिल गया है।
लापरवाही के गड्ढे ने ली जान
जांच में पता लगा है कि जिस गड्ढे में दोनों बच्चियों की डूबकर मौत हुई है वह गांव के लोगों की लापरवाही का ही नतीजा है। गांव के लोग वहां से मुरहम खोदकर निकालते हैं। जिस कारण वहां गहरा गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा करीब 11 से 12 फीट गहरा है। इसमें बरसात का पानी भर गया तो वह तालाब जैसा बन गया है।
इस घटना में एक ही परिवार की दो बेटियों के गड्ढे में गिरकर डूब जाने से गांव में मातम पसर गया है। हर तरफ राकेश की बेटियों की दर्दनाक मौत की चर्चा हो रही है।
इस मामलें में पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि दो सगी बहनों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।