सिंधिया कन्या विद्यालय में ऑल इंडिया आईपीएससी गल्र्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट आज से

Sep 15 2023

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह ऑल इंडिया आईपीएससी गल्र्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रसिद्ध विद्यालयों से लगभग 180 छात्राएँ टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 7 अन्य विद्यालय क्रमश: द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत , मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, आसाम वैली स्कूल असम, महारानी गायत्री  देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी उपस्थित रहेंगी। 
इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में तीन श्रेणियों क्रमश: अंडर- 14, 17 और 19 में मैचेस होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कैटेगरीज में तीन पुरुस्कार दिए जाएँगे। क्रमश: विनर , 2सेकेन्ड रनर अप, तथा 3थर्ड रनर अप, और व्यक्तिगत पुरुस्कारों की श्रृंखला में बेस्ट प्लेयर, बेस्ट सर्वर, तथा बेस्ट अटैकर वितरित किये जाएँगे। टीमों के मध्य मैच सिंधिया कन्या विद्यालय तथा आईपीएस कॉलेज ग्वालियर के विशाल प्रांगढ़ में आयोजित किए जाएँगे।  इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ विद्यालय सभागार में 16 सितम्बर प्रात: 8 बजे होगा। 
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ समीर कुमार यादव सहायक प्रोफेसर खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग, एलएनआईपीई ग्वालियर उपस्थित होंगे। आप तीनों दिन ऑब्जर्वर के रूप में भी उपस्थित रहेंगे। 
इस टूर्नामेंट में टेक्निकल ऑफिशल के रूप में नीरज कुमार यादव वॉलीबॉल कोच, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग एलएनआईपीई, ग्वालियर भी उपस्थित रहेंगे। यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न होगा।