अमित शाह ने भाजपा की जीत के लिए पिलाई घुटी भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया ऐतिहासिक जीत का संकल्प

Aug 20 2023

 
ग्वालियर। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को ग्वालियर में हुंकार भरते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना है। आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बूथ को मजबूत करें और जीत के लिए वातावरण का निर्माण करें। उन्होंने सभी को भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्रीगण व पदाधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर तरफ विकास ही नहीं किया है बल्कि हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन किया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभान्वित होने वाले लोगों के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना होगा। इस अवसर पर मंच पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा सहित प्रदेश भर से आए भाजपा के पदाधिकारी मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, निगम मण्डलों के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार ही नहीं बनें वरन हम ऐतिहासिक जीत हासिल करें। इसके लिए सभी को जुटना होगा। बूथ को शक्तिशाली बनाने के लिए अब सारी ताकत लगानी होगी। बूथ जीते तो चुनाव भी हमारे हाथ में होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, सह प्रभारी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित 1800 प्रतिनिधि उपस्थित थे।बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया गया और सभी ने इन प्रस्तावों का समर्थन किया।प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सुबह 10 बजे शुरु होना थी। मंच पर सभी शीर्ष नेता पहुंच चुके थे लेकिन सभागार में अपेक्षित पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे। ये पदाधिकारी सभागार के बाहर इधर-उधर चर्चाओं में व्यस्त थे। जब ग्यारह बजे तक अपेक्षित लोग नहीं पहुंचे तब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बाहर आना पड़ा और उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि 11 बज चुके हैं आप लोग अभी तक बाहर है, कार्यक्रम लेट हो रहा है, सभी लोग सभागार में आएं, तब जाकर पदाधिकारी अंदर पहुंचे और बैैठक शुरु हो सकी।भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों का सभागार के बाहर ही बने पण्डालों में रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद उन्हें किट दी गई जिसमें एक बैग, पेन-डायरी, भाजपा का दुपट्टा दिया गया।कार्यसमिति में भगवा रंग हर तरफ नजर आ रहा था। बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों को भगवा रंग की टोपी दी गई थी, यह टोपी सभी लोग लगाए हुए थे, इस कारण आयोजन स्थल पर हर तरफ भगवा-भगवा ही नजर आ रहा था। वहीं दूसरी ओर प्रदेश कार्यसमिति को लेकर आयोजन स्थल एवं आस-पास का क्षेत्र झंडे और बैनर, पोस्टरों से पटा हुआ नजर आ रहा था। यहीं नहीं शहर भर में चौराहों और मार्गों में भी भाजपा के झंडे और होर्डिंग तथा बैनर नजर आ रहे थे।