मेरी और मेरे बेटे की विधानसभा चुनाव में कोई दावेदारी नहीं- सांसद विवेक शेजवलकर

Aug 18 2023

ग्वालियर। विधानसभा 2023 चुनाव में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के बेटे प्रांशु शेजवलकर की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से दावेदारी की अटकलों के बीच सांसद शेजवलकर ने कहा है कि मेरी और मेरे बेटे की विधानसभा चुनाव में कोई दावेदारी नहीं हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में दावेदारी जताने की पंरपरा नहीं हैं। यह बात उन्होंने शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में कहीशेजवलकर से जब राहुल गांधी की फ्लाइंग किस को लेकर सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि हां मैंने राहुल गांधी को फ्लाइंग किस करते देखे और समीप बैठे सांसद को भी बताया कि ये क्या कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने बात साधते हुए कहा कि कई बार आदतन व्यक्ति ऐसा कर देता है और कई बार इंटेन्शन नहीं होने के बावजूद ऐसा हो जाता हैकांग्रेस ने सदन का समय किया बर्बादसांसद शेजवलकर ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा को लेकर संसद नहीं चलने दी,यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। प्रश्नकाल सांसदों को प्रश्न पूछने का मौका देता है, इसका उन्हें भरपूर फायदा उठाना चाहिए,लेकिन कांग्रेस सांसदों ने संसद सदन का कीमती वक्त बर्बाद किया। विपक्षी सांसद संसद में प्रस्तुत बिलों पर बहस व चर्चा करने की बजाय मणिपुर घटनाओं को लेकर सदन में लगातार हंगामा कर रहे हैं। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पत्रकारों को रेलवे टिकट पर रियायत को लेकर वे संसद सदन में मामला उठाएंगे।