स्केंिटंग रैली से बच्चों ने दिया जल व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Jun 08 2023

ग्वालियर। शहर के बच्चों ने गुरुवार को स्केटिंग रैली के माध्यम से जल सरंक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली का आयोजन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा किया गया था।
रैली स्वातंत्र्य वीर विनायक सावरकर जयंती पर बरसात के कारण स्थगित वीर सावरकर बाल स्केंटिग रैली का आयोजन आज जल बचाओ-पर्यावरण बचाओ के संदेश को लेकर किया गया। गुरुवार को रैली प्रात: 6 बजे अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के दौलतगंज स्थित कार्यालय से शुरु हुई । रैली में 273 बच्चाों ने भाग लिया। स्केंिटंग रैली का शुभारम्भ वीर सावरकर मेला के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज, पार्षद संजय सिंघल ने वीर सावरकर के चित्र को दिखाकर किया। रेली में सभी बच्चे जल बचाओ-कल बचाओ जैसे संदेश वाले पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे।
सावरकर सरोवर का गेट खुला रखने लिखेंगे पत्र
डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि एक ओर केंद्र व प्रदेश की सरकार वीर सावरकर से प्रेरणा लेने का प्रचार कर उन्हें ंपाठ्यक्रम में शामिल कर रही है, वहीं ग्वालियर मे लगातार वीर सावरकर प्रतिमा स्थल की उपेक्षा की जा रही है। गुरुवार को भी सूचना होने के बाद भी सांसद शेजवलकर नहीं आए एवं प्रतिमा ताले में बंद रही। सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व क्षेत्रीय विधायक को पत्र लिखकर प्रतिमा पर पुष्पंाजलि हेतु सावर्जनिक रूप से खुला रखने की मंाग करेगी।