दो बदमाशों को लूट करने से पहले पुलिस ने पकड़ा, लूटे गये दो ट्रेक्टर ट्राली तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद

Jun 08 2023

ग्वालियर। लूट करने आए दो बदमाशों को करहिया और चीनौर थाना पुलिस ने संयु?त कार्रवाई में पीछा कर पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों से एक लूट तथा चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस अब पकड़े गए लुटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ के बाद कुछ अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। 
एसपी राजेश चंदेल व एएसपी देहात जयराज कुबेर ने बताया कि वारदातों पर लगाम लगाने के लिए करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार और चीनौर थाना प्रभारी राजीव बिरथरे को औचक चेकिंग और गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार खड़ी है। इसका पता चलते ही दोनों थानों की पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और जांच के बाद उनके पास पहुंची और पुलिस को देखते ही कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस ने बगैर मौका दिए ही उन्हें पकड़ लिया। 
पुलिस ने पकड़े गए संदेहियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम दीपू गुर्जर निवासी नगरा और राहुल पण्डित निवासी मुरैना बताया है। साथ ही बताया कि इससे पहले उन्होंने चीनौर में किसान को बंधक बनाकर उससे ट्रैक्टर लूटा था और इसके साथ ही करहिया थाना क्षेत्र में एक टै्रक्टर चोरी करना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। 
पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए लुटेरों से कुछ अन्य खुलासे हो सकते हंै। अभी पकड़े गए आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम रवाना की गई हंै। 
इनकी रही सराहनीय भूमिका
बदमाशों को पकडऩे में एएसआई बनवारी लाल सेन, आरक्षक बागीश यादव, विजय कुमार, राजेश प्रजापति, संजय शर्मा, शिवम गुप्ता और महिला आरक्षक पूनम श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।