आईआईपी स्कूल गिरवाई नाका की 10वीं की छात्रा गौरी शर्मा 500/482 अंक लाई

May 25 2023

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल ने गुरुवार को कक्षा 10वीं 12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है।  बोर्ड ने गुरुवार को इस साल आयोजित हाईस्कूल , हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा(डीपीएसई) एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम भी जारी किए। शहर से कुल 53204 परीक्षार्थियों ने इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें 27450 परीक्षार्थी 10वीं में एवं 25754 परीक्षार्थी 12 वीं की परीक्षा में बैठे थे। 
गुरुवार दोपहर 12.30 बजे माध्यमिक शिक्षा मण्डल मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र स्थित ऑडिटोरियम में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जैसे ही परिणाम की घोषणा की और बच्चों को जैसे ही पता चला रिजल्ट आ गया है वे सब कुछ छोड़ रिजल्ट चेक करने भागे। सांसे तब तक ऊपर-नीचे होती रहीं जब तक रिजल्ट अपनी आंखों से नहीं देख लिया और रिजल्ट देख, चेहरे खिल उठे। 
10वीं की परीक्षा में शहर के आईआईपी स्कूल गिरवाई नाका की छात्रा गौरी शर्मा पुत्री मनोज शर्मा ने 500/482 अंक लाकर उसने ग्वालियर जिले का नाम रोशन किया है। 
शहर में इस साल 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के मण्डल द्वारा परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई विभिन्न पोर्टल को खोलने के लिए मोबाइल व लैपटॉप पर सर्चिंग में भिड़ गए। साइट पर रोल नंबर डालते ही जैसे ही छात्रों को अपना परिणाम पास दिखाई दिया वो खुशी से उछल पड़े। रिजल्ट देखने के बाद सफल छात्र जहां खुशी से चहकते दिखाई दिए एवं उनके चेहरे प्रफुल्लित एवं सोने से दमकते दिखाई दिए। हालांकि कुछ छात्र जिन्हे और ज्यादा अच्छे परिणाम की उम्मीद थी। जो मनमाफिक अंक नहीं आ पाने से मायूस दिखाई दिए। उन्हें उनके परिजनों ने दिलासा दिया। कई लोगों द्वारा एक ही समय वेबसाइट हिट करने से वेबसाइट पर ट्रैफिक बढऩे से साइट स्लो खुली। 
पास होने के बाद छात्रों ने जहां अपने परिजनों से आशीर्वाद लिया, वहीं परिजनों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। छात्रों ने घर के पूजाघर में भगवान के सामने ढोक लगाकर आभार जताया।