किराना स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

May 25 2023

ग्वालियर। डबरा के सुभाष गंज में स्थित एक किराने की दुकान में गुरुवार की सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने धुआं उठता देखा तो दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। आग दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी। जिसे फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझा दिया गया। फिर भी लगभग चार लाख से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
बता दें कि नगर के सुभाष गंज क्षेत्र में विद्या मार्केट के पास कमल मूरजानी की किराना दुकान है। गुरुवार सुबह के समय जब लोग ब्रिज पर घूम रहे थे। तो अचानक दुकान की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखा तो तत्काल आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकान संचालक को दी।
तत्काल दुकान मालिक मौके पर पहुंच गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। लोगों ने अपने स्तर पर आसपास के घरों से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया तो बाद में फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। जिससे आग पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा सकता।
दुकान संचालक कमल मूरजानी का कहना है कि आग लगने का कारण बिजली विभाग की लापरवाही है क्योंकि दुकान के बगल से काफी तारों का जाल बिछा हुआ है। आंधी के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लग गई।
यह तो किस्मत अच्छी थी कि हादसा सुबह के समय हुआ और लोगों ने देख लिया। यदि रात में घटना घटती तो काफी नुकसान हो सकता था। फिर भी करीब चार लाख रुपए से अधिक के किराना सामान का नुकसान होने का अनुमान है। बाकी स्थिति पूरी तरह आग बुझाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।