जैन मिलन महिला ने श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को साफी एवं शरबत वितरण किया

May 01 2023

ग्वालियर। 1 मई सोमवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर जैन मिलन महिला फालका बाजार द्वारा चंपाबाग धर्मशाला पर श्रमिकों को शरबत पिलाकर साफी का वितरण किया जिसे पाकर मजदूर बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम में शाखा की सभी बहनो ने अपनी सहभागिता दी और वितरण कार्य में सहयोग किया। इस अवसर पर प्रवीण गंगवाल, राजेश, संध्या, शीला, संगीता, प्रीति, सोनल, शेफाली, दीप्ती, संगीता, स्वाति, राजू पंडित आदि उपस्थित रहे।