विशाल संत समागम का आयोजन 11 अप्रैल को

Mar 25 2023
ग्वालियर। विशाल संत समागम का आयोजन 11 अप्रैल को पंचवती कॉलोनी बहोड़ापुर में किया जाएगा। 11 अप्रैल को ग्वालियर में होने वाले संतसमागम एवं महाप्रसादी कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सूर्य गार्डन में सभी कार्यकर्ता एवं धर्म प्रेमियों की बैठक हुई। जिसमें धर्म प्रेमियों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम की दृष्टि से सुझाव मिले। निश्चित आप सभी धर्म प्रेमियों के सहयोग से आगामी 11 तारीख को ग्वालियर में एक विशाल संत समागम कार्यक्रम संपन्न होगा।
जिसमे ग्वालियर चंबल संभाग भर के प्रमुख संत धार्मिक और सांस्कृतिक विषयों गोरछा आदि पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। संत समागम का आयोजन भाजपा नेता और पूर्व पार्षद गौरी रिंकू परमार द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व 30 मार्च को 51 फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। इस अवसर बड़ी संख्या में संत समाज मौजूद रहेंगे।
इसमें संभाग भर के करीब इक सैकड़ा संत महंत शामिल होकर भारतीय संस्कृति के सरंचन, गौमाता के सरंछन, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपना उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम में शहरवासियों और स्थानीय लोगों को आमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति के सदस्य घर घर पहुंचकर निमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
प्रमुख संतों में ददरोआ धाम से रामदास महाराज, नागा बाबा जडेरुआ सरकार, विजयराम दास महाराज खनेता वाले, दादाजी धाम के रमेशलाल महाराज, चुनाखो वाले महाराज, ऋषि बाबा अंबाह, गंगादास की बड़ी शाला के महंत सहित सभी प्रमुख संत महंत अपने आशिर्वाचन देंगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव VC से नरसिंहपुर में हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए।
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -