विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य हासिल होने तक प्रयत्नशील रहें – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित सफलता के लिए श्रद्धा, सबूरी एवं निष्ठा जरूरी – ऊर्जा तोमर डॉ. भगवत सहाय महाविद्याल के मैदान का होगा सौंदर्यीकरण और भव्य प्रवेश द्वार बनेगा

Mar 18 2023

ग्वालियर 18 मार्च केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य हासिल होने तक प्रयत्नशील रहें। विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें और अपने महाविद्यालय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाएँ। इससे निश्चित ही सफलता मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री  सिंधिया शनिवार को चार शहर का नाका हजीरा स्थित शासकीय डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव, युवा संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थेसमारोह की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने महाविद्यालय के विकास में योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया और मेधावी विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। समारोह में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष  रामअवतार सिंह बैस,  वेदप्रकाश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण  कौशल शर्मा तथा सर्व अशोक शर्मा, मदन कुशवाह, सुरेन्द्र शर्मा, राजू सेंगर, राजकुमार सिंह, बृजमोहन शर्मा, मनमोहन पाठक व प्रयाग सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. कुमार रत्नम एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश शर्मा मंचासीन थेविद्यार्थियों से संवाद करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि देश में परिवर्तन युवा पीढ़ी ही लेकर आती है। देश का भविष्य आप सबके हाथों में है। उन्होंने कहा कि कॉलेज ऊर्जा के स्त्रोत होते हैं और कॉलेज का जीवन सबसे अच्छा जीवन होता है। इसलिए खूब मेहनत करें और टीम भावना के साथ काम करें। टीम भावना से किए गए काम में सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहता है। श्री सिंधिया ने कहा कि हम सबको इस बात का गर्व है कि डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय की छात्रा दीपा शर्मा भारतीय हॉकी टीम में गोल कीपर की भूमिका निभा रही हैं। इसी तरह यहाँ के कई विद्यार्थी कुश्ती व योगा सहित अन्य खेल विधाओं में ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैंकेन्द्रीय मंत्री  सिंधिया ने विद्यार्थियों से कहा कि आपके महाविद्यालय का नाम जन सेवा के लिये समर्पित महान विभूति डॉ. भगवत सहाय के नाम पर है। डॉ. भगवत सहाय की प्रेरणा से ही महाराजा जीवाजीराव सिंधिया ने ग्वालियर में सन् 1897 में गजराराजा मेडीकल कॉलेज की स्थापना की थी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। ब्रिटेन को पीछे धकेलकर भारत विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि वर्ष 2030 तक जापान व जर्मनी को पीछे छोड़कर भारत विश्व की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। श्री सिंधिया ने एलीवेटेड रोड़ व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाईअड्डे सहित ग्वालियर के विकास में जुड़ रहे अन्य आयामों का इस अवसर पर जिक्र किया। साथ ही कहा कि डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में भी 4 करोड़ रूपए की लागत से वाणिज्य भवन व 5 करोड़ रूपए की लागत से विज्ञान भवन निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय के मैदान के सौंदर्यीकरण व विकास भी कराया जायेगाऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिये श्रद्धा, सबूरी एवं निष्ठा जरूरी है। इन तीनों खूबियाँ के माध्यम से लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने दोहराया कि उप नगर ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री तोमर ने कहा कि उप नगर ग्वालियर में स्थित सिविल अस्पताल हजीरा प्रदेश के श्रेष्ठतम अस्पतालों में से एक है। उपनगर में पटेल विद्यालय व कन्या विद्यालय किलागेट को सीएम राईज स्कूल में तब्दील किया गया है। इस क्षेत्र को एलीवेटेड रोड़ व अंतर्राज्यीय बस अड्डा की सौगात भी मिली है। उन्होंने डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में अपनी निधि से भव्य प्रवेश द्वार बनवाने की बात भी इस अवसर पर कहीस्वागत उदबोधन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष  रामअवतार सिंह बैस ने दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने कर्ण प्रिय सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।