गारबेज शुल्क के निराकरण हेतु निगमायुक्त भोपाल आयें और बिना गारबेज शुल्क के 6% छूट के साथ संपत्ति कर जमा करने की तिथि 20 दिवस बढाई जाये : प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट

Feb 03 2023

गारबेज शुल्क पर शासन स्तर पर लंबित प्रस्ताव का अनुमोदन कराने एवं बिना गारबेज शुल्क के 6% छूट के साथ सम्पत्ति कर जमा कराने की तिथि बढाए जाने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री-माननीय श्री तुलसी सिलावट जी से मिला चेम्बर का प्रतिनिधिमण्डल.ग्वालियर 3 फरवरी । गारबेज शुल्क के संबंध में शासन स्तर पर लंबित प्रस्ताव का अनुमोदन कराने एवं बिना गारबेज शुल्क के 6% छूट के साथ सम्पत्ति कर जमा कराने की तिथि बढाए जाने की मांग को लेकर चेम्बर का प्रतिनिधिमण्डल आज सायं 5.30 बजे जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री-माननीय  तुलसी सिलावट जी से मिला। इस अर पर चेम्बर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल   द्बारा एक ज्ञापन भी माननीय प्रभारी मंत्री जी को सौंपा गया। प्रभारी मंत्री जी से भेंट के दौरान निगमायुक्त- किशोर कान्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष-श्री अभय चौधरी, सभापति नगर निगम-श्री मनोज तोमर आदि उपस्थित चेम्बर पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया कि ग्वालियर में जो गारबेज शुल्क करदाताओं पर आरोपित किया गया है वह भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तुलना में किसी-किसी वर्ग पर 50 गुना से भी अधिक है। परिणामत: ग्वालियर शहर के व्यापारी-उद्योगपतियों पर भारी आर्थिक दबाव और इसे जमा करने के लिए जिम्मेदारों द्बारा लगातार दबाव बनाने के कारण वह मानसिक रूप से व्यथित हैं। लगभग 8 माह पूर्व आपके ग्वालियर प्रवास के दौरान चेम्बर के प्रतिनिधिमण्डल द्बारा ज्ञापन के माध्यम से यह विषय आपके संज्ञान में लाया गया था और आपके द्बारा भी तत्काल भोपाल स्तर व स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से बात करने के बाद यह आश्वस्त किया था कि 15 दिवस के अंदर आपकी जायज मांग को मान लिया जायेगा लेकिन अफसोस है कि आपके निर्देश के बावजूद भी इसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया हैपदाधिकारियों ने बताया कि एमपीसीसीआई व ग्वालियर के व्यापारी-उद्योगपति, अधिकारियों के इस रवैये से भारी पीड़ित हैं और उनमें सरकार के प्रति नाराजगी है क्योंकि गारबेज शुल्क को संपत्ति कर से लिंक कर दिया गया है, जिसकी वजह से करदाता अपना संपत्ति कर जमा नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें 6% छूट का नुकसान हो रहा हैपदाधिकारियों की बात को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री- तुलसी सिलावट जी ने निगम कमिश्नर  किशोर कान्याल से कहा कि आप भोपाल आयें, मैं आपके साथ संबंधित विभाग में चलूँगा और इस मसले को जो चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने उठाया है, उस अनुसार हल कराऊंगा। वहीं ग्वालियर की जनता को कोई आर्थिक नुकसान न हो, इसके लिए 6% छूट के साथ संपत्ति कर, बिना गारबेज शुल्क के जमा करने की तिथि 20 दिवस बढाई जाये