वैकल्पिक पार्किंग के रुप मे विक्टोरिया मार्केट के सामने के क्षेत्र को लेकर बनी सहमती

Feb 02 2023

ग्वालियर। महाराज बाडा पर किये जा रहे पेडिस्ट्रियन जोन के कार्य को सूचारु रुप से करने के लिये वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुगम करने के उद्देश्य को लेकर गुरूवार को मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के आँफिस में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे यातायात विभाग से डीएसपी विक्रम कनपुरिया, नरेश अन्नौटिया, बैजनाथ प्रजापति सहित आईटीएमएस व स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित थे। 
बैठक में महाराज बाडा क्षेत्र में टाउन हाँल के आसपास प्रस्तावित पेडिस्ट्रियन जोन के कार्य हेतु इस क्षेत्र की पार्किंग के लिये वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। श्रीमती माथुर ने बताया कि टाउन हाँल के सामने और उसके आसपास के क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत पेडिस्ट्रियन जोन का कायऱ् प्रारम्भ किया जाना है। और ऐसे में यहाँ संचालित की जा रही पार्किंग को हटाया जाना जरुरी है। बैठक में श्रीमती माथुर ने कहाँ कि पार्किंग के लिये ऐसे स्थल का चयन किया जाये जिससे आम लोगो और दूकानदारो को कठिनाई का सामना ना करना पडे औऱ पेडिस्ट्रियन जोन का कायऱ् भी सूचारु रुप से हो सके। बैठक में सभी ने विक्टोरिया मार्केट के सामने का क्षेत्र को वैकल्पिक पार्किंग के लिये बेहतर माना। 
जिसके बाद श्रीमती माथुर ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह वैकल्पिक पार्किंग के लिये चयनित स्थल के लिये नगर निगम सहित यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द इस कार्य को करे। ताकि टाउन हाँल के आसपास के क्षेत्र मे पेडिस्ट्रियन जोन के कार्य को शुरु किया जा सके। बैठक में शहर मे ट्रैफिक जक्शनो पर लगे सिग्नल को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यातायात विभाग के निर्देश पर ब्लिंकर पर चल रहे कुछ जंक्शनो को यातायात के अनुरुप करने के लिये भी श्रीमती माथुर द्वारा निर्देशित किया गया। श्रीमती माथुर ने चालान कलेक्शन की गति बढ़ाने और तामीली के लिये संबंधित अधिकारियो को यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाने के लिये निर्देशित किया।