सुबह-सुबह हुई फुहार, ठंड से मिलती रहेगी राहत

Jan 24 2023

ग्वालियर। बीते तीन दिनों से पल-पल मौसम बदलता दिख रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव व सर्द हवा के थमने के साथ हवा का रुख बदलते ही दिन व रात का पारा चढ़ते ही कोहरा व बादलों की जुगलबंदी से बीते रोज हुई बूंदाबांदी का दूसरा राउण्ड मंगलवार को सुबह भी अमृत की बौछार के साथ देखने को मिला। अंचल के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आसमान बादलों की आवाजाही के साथ ही वातावरण में मौजूद 98 फीसदी नमी के चलते दिन में भी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं सिस्टम के आगे शिफ्ट होने से एक बार फिर समूचे अंचल में ठंड बढ़ते ही दिन व रात के पारे में भी कमी देखने को मिलेगी। लेकिन दो दिन बाद एक और सिस्टम अंचल को हिट करेगा जिससे एक बार फिर पारा बढ़ेगा वहीं गलनभरी सर्दी से राहत का दौर जारी रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि अंचल में एक्टिव सिस्टम के चलते ही बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी का दौर बना हुआ है। इस सिस्टम के आगे बढ़ते ही चौबीस घंटे बाद एक और पश्चिम विक्षोभ जो कि पूर्वी पाकिस्तान से राजस्थान से एंट्री लेकर सवाई माधोपुर के रास्ते अंचल को हिट करेगा, जिसके चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव आने से अंचल में भी अरब सागर से नमी का लगतार बने रहने से हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। बारिश व वातावरण में नमी बने रहने व बादलों की वजह से तापमान बढ़ेगा और ठंड से राहत मिलेगी।