निगामायुक्त श्री कन्याल ने दिलाई पॉलिथीन का उपयोग न करने की शपथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली रैली
Dec 22 2022
ग्वालियर 22 दिसम्बर महाराज बाडे पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली का पर्यावरण संरक्षण संचेतक समिति एवं नगर निगम द्वारा आयोजन किया गया। इस आयोजन में बडी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान सभी ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली तथा निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने थैला बैंक की जानकारी भी आमजनों तक दीमहाराज बाडे पर पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें ब्रम्हकुमारी संस्था सहित अन्य संस्थाओं एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली को संबोधित करते हुए नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने कहा कि जब तक पॉलिथीन का उपयोग करना हम बंद नहीं करेंगे उस समय तक पर्यावरण का संरक्षण नहीं हो सकेगा। इसलिए हम आज से ही संकल्प लें कि हम पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे, साथ ही अपने साथ कपडे के थैले लेकर बाजार जाएंगे। इसके बाद रैली निकालकर आमजनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गयामहाराज बाड़े पर पर्यावरण सरंक्षण सचेतक अभियान समिति, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं नगर निगम ग्वालियर के सयुंक्त तत्वाधान में शासकीय गोरखी स्कूल, शासकीय स्कूल जनकगंज, शासकीय गजराराजा स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, आर्यन पव्लिक स्कूल, पोर्टल कान्वेंट स्कूल एवं अन्य स्कूल के सहयोग से पर्यावरण सरंक्षण के लिए विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराज बाड़े पर एक जनसभा से शुरू हुआ जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम ग्वालियर आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, सरंक्षक सचेतक समिति से श्री दीपक सचेती, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् श्री गिर्राज दानी, डॉ. सुरेन्द्र प्रधान, श्री अनुज माहेश्वरी, श्री सुधीर भदौरिया, श्री संजय अग्रवाल, श्री दीपिका जैन, डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव, श्रीमती गीता पांडे, श्री ऋतुराज शर्मा, ब्रह्माकुमारीज संस्थान से ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, श्री बी. के. प्रह्लाद भाई, बी.के. डॉ. गुरचरण सिंह उपस्थित थेकार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए दीपक सचेती ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने एवं कपडे का थैला उपयोग करने का आहवान किया तो वहीं ब्रह्माकुमार प्रह्लाद ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प कराया एवं कपडे का थैला उपयोग करने का संकल्प कराया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने अपने घरों से कपड़े का थैला लाकर इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर यह संदेश दिया कि अब कपड़े के थैले का जमाना वापस आ गया है पॉलिथीन को तत्काल प्रभाव से प्रयोग मुक्त करें। पर्यावरण समिति, ब्रह्माकुमारीज संस्थान एवं स्कूल बच्चों सहित लगभग 1200 लोगो रैली में शामिल हुए। पैदल रैली का शुभारम्भ नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह पैदल रैली महाराजा बाड़े से प्रारंभ होकर, सराफा बाजार, नागदेवता मंदिर वाली गली, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़े पर संपन्न हुईपूरे रैली के दौरान सभी ने पोलीथिन मुक्त शहर के नारे लगाते हुए कपडे का थैला उपयोग करने का सन्देश दिया तो वहीं भारत माता की जय, बन्दे मातरम के नारे भी लगाए गए। नागरिकों के द्वारा सराफ एवं दौलतगंज में पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के 400 लोगो एवं स्कूल के 800 बच्चों सहित श्रीमती अंजू भदौरिया, श्री संजय धवन, श्री राजेश गुप्ता, श्री संजय अग्रवाल, श्री मोहन जैन, श्री राजकुमार गर्ग, श्री गगन गर्ग, श्री प्रदीप लक्षणे, श्री अजय नरवरिया, श्री राजेश शर्मा, श्री रमेश जाटव सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे