सरपंच प्रत्याशी पति दो कट्टो व 17 राउंड बरामद सहित पकड़ा

Jun 23 2022
ग्वालियर। पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर नगरीय निकाय चुनाव में हथियार के दम पर वोट बटोरने की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को 315 बोर के 2 कट्टे मय 17 जिंदा राउंड के साथ पकड़ा है। पूछताछ करने पर आरोपी से पता चला है कि उसकी पत्नी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में खड़ी हुई है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस मुख्य द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम बहादुरपुर माता के मंदिर के पास खड़ा हुआ है सूचना मिलने पर पुलिस थाने की टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया पुलिस ने जब पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास 315 बोर के दो कट्टे और 17 राउंड जिंदा बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजबीर सिंह उर्फ बादाम निवासी ग्राम पंचायत सरसपूरा का रहने वाला बताया उसकी पत्नी पंचायती चुनाव में ग्राम पंचायत सरसपुरा से सरपंची चुनाव में कैंडिडेट के रूप में चुनाव में खड़ी हुई है। आरोपी का कहना था कि उसकी पत्नी चुनाव में खड़ी हुई है। कोई भी अन्य प्रत्याशी उसकी पत्नी पर दबाव नहीं नहीं बना सके इसके लिए वह हथियार लेकर घूम रहा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -