ग्वालियर में एलन के नए कैंपस का शुभारंभ

May 22 2022

ग्वालियर। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट को ग्वालियर में स्थापना के साथ ही पूरा समर्थन मिल रहा है। ग्वालियर में एलन के नए कैम्पस का शुभारंभ रविवार 22 मई को हुआ। सिटी सेंटर में एथेना बिल्डिंग के पीछे कोनार्क टॉवर स्थित नए कैम्पस का शुभारंभ सुंदरकांड व पूजा के साथ हुआ। इस अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। उन्होंने हनुमान चालीस पाठ किया और एलन स्टाफ के साथ बैठक की। 
एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने प्रेसवार्ता में कहा कि एलन का ध्येय वाक्य संस्कार से सफलता तक है। एलन छात्रहित में सदैव समर्पित है। अच्छे से अच्छा वातावरण देना न केवल एलन की जिम्मेदारी वरन संकल्प है। इसके तहत ही ग्वालियर में नया कैम्पस शुरू किया जा रहा है। इस कैम्पस में विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। डाउट काउंटर्स होंगे, सेल्फ स्टडी एरिया होगा, वातानुकूलित क्लासरूम होंगे। हम विद्यार्थी को शिक्षा के साथ संस्कार को भी प्राथमिकता देते हैं। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी डॉक्टर व इंजीनियर के रूप में कॅरियर बनाए लेकिन इसके साथ ही वो एक अच्छा इंसान भी बने, जो कि आगे चलकर परिवार, समाज और देश की सेवा कर सके। सामाजिक सरोकारों में आगे रह सके। 
इसी क्रम में अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑडिटोरियम ग्वालियर में सक्सेस मंत्र सेशन का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ हुए इस सेशन में सर्वप्रथम प्रार्थना और भक्ति गीत गाए गए। एलन के वाइस प्रसीडेंट डॉ.विपिन योगी ने एलन सिस्टम के बारे में जानकारी दी। 
 डॉ.विपिन योगी ने मोटिवेशन सेशन शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी आज से एक नई यात्रा शुरू हो रही है। यह दिन एक संकल्प लेने का दिन है, एक ऐसा संकल्प जिसे रोज दोहराना है, जहन में रखना है और रोज इस तरह पढ़ाई करनी है जैसे आज परीक्षा है। विद्यार्थी गुणों को अपनाना है। 
मोटिवेशनल सेशन में मौजूद अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डॉ.माहेश्वरी ने कहा कि अभिभावकों पर भी बड़ी जिम्मेदारी है, बच्चों को अच्छा माहौल देना आपका दायित्व है। एलन में अच्छा पढ़कर जाने के बाद घर पर भी सपोर्ट करने वाला माहौल हो, यदि बच्चा घर से दूर हॉस्टल में रह रहा है तो उससे रोजाना बातचीत की जाए, हाल-चाल पूछा जाए, ज्यादा से ज्यादा बात करें ताकि मन की बात कह सके। 
इसके बाद ग्वालियर चाइल्ड जीनियस एग्जाम के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया फिर डायरेक्टर व फैकल्टीज ने मिलकर महारास की प्रस्तुति दी। अंत में रूक जाना नहीं तू कहीं हार के. गीत के साथ समापन किया गया।