सांसद शेजवलकर ने किया ग्राम बरौआ में शहीद रामअवतार की प्रतिमा पर नमन, स्कूल में चल रहे विकास कार्यों को देखा

Mar 02 2022

ग्वालियर। सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान आज बुधवार को ग्राम बरौआ में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार शासकीय विद्यालय में स्थापित शहीद राम अवतार की प्रतिमा पर नमन करते हुए माल्यापर्ण किया। इसके साथ ही सांसद श्री शेजवलकर ने उक्त विद्यालय में किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन भी किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ज्ञात हो कि विगत 4 फरवरी 2018 को पाकिस्तान द्वारा की गई नापाक हरकत में कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए ग्वालियर (बरौआ गांव) के राइफलमैन रामअवतार लोधी पर पूरे देश को गर्व है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहीद राम अवतार के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, माता-पिता को आजीवन 5-5 हजार रुपए की पेंशन, एक प्लॉट सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया और ग्राम बरौआ ग्वालियर में शहीद राम अवतार की प्रतिमा का अनावरण विगत दिनों किया गया। इसके साथ ही स्कूल का नाम शहीद रामअवतार के नाम पर रखा जाकर स्कूल के उन्नयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई। जिसका अवलोकन आज बुधवार को सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्राम बरौआ में किया तथा शहीद रामअवतार की प्रतिमा पर माल्यापर्णकर उन्हें नमन किया। इसके साथ ही उनके परिजनों से मिलकर चर्चा की। इस अवसर पर श्री चंद्रवीर किरार, श्री रवि किरार, श्री भोला किरार, श्री राकेश लोधी सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।