नहीं बरती एहतियात खतरनाक हो रहे हालात

Jan 17 2022

ग्वालियर। कोरोना को लेकर लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते धीरे-धीरे हालात खतरनाक हो गए हैं। गत दिवस 600 लोग संक्रमित निकले हैं। खतरे की घंटी बज गई है, जिसे अनसुना करना अब बेहद गंभीर हो सकता है। दूसरी ओर सोमवार 17 जनवरी से शादियों का मुहूर्त शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से सहालग की तैयारियों में बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है जो चिंताजनक है। कल रविवार को सर्दी अधिक होने रहने से अन्य दिनों की अपेक्षा तो भीड़ कम थी। इसके बावजूद महाराज बाड़ा स्थित जूता बाजार और कपड़ा मार्केट समेत सराफा बाजार में सोमवार को भी तमाम लोग सामान खरीदते नजर आ रहे थे, लेकिन लापरवाही यह थी कि अधिकांश लोग मास्क नहीं लगाए थे। सामाजिक दूरी के नियम की भी धज्जियां उड़ रही थीं। इधर पुलिस भी भीड़ पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है।
बता दें कि कोरोना के केस लगातार जिले में बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन भी भीड़ के आगे नतमस्तक है। लोग बाजारों में बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं और समाजिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस सिर्फ हेलमेट न पहनने वालों के चालान काट रही है।