युवाओ ने शुरू की नि:शुल्क कोचिंग क्लासिस गुरुकुल

Oct 18 2021

ग्वालियर। शहर में अनेक ऐसे परिवार हैं जो अपने बच्चों को आर्थिक तंगी की वजह से अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ रहते हैं। एक तरफ संपन्न परिवार के बच्चे लगातार अच्छी स्कूलों में जाकर की शिक्षा प्राप्त करते हैं तो वहीं गरीब परिवारों मजदूरी पर जीवन जीने वाले परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती है। इसी परिदृश्य को देखते हुए शहर की युवाओं द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लासेस गुरुकुल का शुभारंभ मोनी महाराज आश्रम कैंसर पहाड़ी पर किया गया है। 
शुभारंभ के शुभअवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी व कोचिंग क्लासिस के अध्यक्ष कृष्णकान्त तिवारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि युवाओं द्वारा आज एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है इससे न केवल गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी बल्कि उनके उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए एक सार्थक प्रयास होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कोचिंग के माध्यम से हम सभी शहर में एक संदेश देना चाहते हैं कि जो समाज सेवी भाई बंधु है जो देश हित के काम कर रहे हैं। एक कदम आगे आकर के गरीब पिछड़े परिवारों को आगे बढ़ाने का कार्य जरूर करें। निशुल्क कोचिंग क्लासेस गुरुकुल आश्रम के  शिवानंद के संरक्षण में किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक महेश गोस्वामी उर्फ मोंटू बताते हैं कि समस्त परिवार निशुल्क अपने बच्चों को यहां भेज के शिक्षा प्राप्त करा सकते हैं। यह कोचिंग प्रतिदिन सुबह 8 बजे से प्रात: 10 बजे तक संचालित रहेगी। 
रविवार के दिन उनकी बौद्धिक विकास के लिए सोशल एक्टिविटी महापुरुषों से संबंधित कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा। बालाजी शॉर्ट एंड क्लासेस के चेयरमैन अमित असत्या बताते हैं कि युवाओं द्वारा यह जो कोचिंग का प्रारंभ किया गया है यह अभी वर्तमान में 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए संचालित की गई है। जिसमें शहर के उत्कृष्ट शिक्षकों के द्वारा शिक्षा दी जाएगी समाज सेवी प्रशांत पाराशर बताते हैं कि समस्त बच्चों को सोशल एक्टिविटी के माध्यम से के माध्यम से बौद्धिक रूप से मजबूत करने का एक छोटा सा प्रयास लगातार किया जाता रहेगा।