प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद सागरताल की जा रही है सफाई

Oct 17 2021

ग्वालियर। नवरात्रों में माता एवं गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के कारण गंदे हुए सागरताल की सफाई के लिए रविवार को नगर निगम का पूरा अमला सागरताल पर एकत्रित हुआ। इस दौरान निगमायुक्त किशोर कान्याल ने सफाई कर्मचारियों को झाडू लगाकर दिखाई और कहा कि इस प्रकार से झाडू लगाओं, जिससे पूरी गंदगी साफ हो जाए। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी सागरताल पहुंचे और उन्होंने निगम अमले के साथ मिलकर सफाई प्रारंभ की।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर सहित प्रदेश में साफ सफाई को लेकर काफी चर्चित हैं। जहां भी गदंगी दिखती है ऊर्जा मंत्री उसे स्वयं अपने हाथों से साफ करते हैं। इसके साथ ही वह लगातार लोगों को हिदायत भी देते हैं कि साफ सफाई रखा करो। नवरात्रों के बाद गंदे हुए सागरताल को साफ करने के लिए नगर निगम का रविवार को पूरा अमला जुटा। इस दौरान वहां पर सफाई कर्मचारियों ने झाडू लगाकर सफाई प्रारंभ कर दी है। वहीं सागरताल के किनारे आई प्रतिमाओं को जेसीबी की मदद से निकाला गया। इसके लिए नगर निगम की कई जेसीबी, डंपर और भारी वाहन वहां पर पहुंचे। वहीं ऊर्जा मंत्री के आते ही यह अभियान पूरी ताकत के साथ प्रांरभ हो गया। 
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में वाटर प्लस की दावेदारी की है। इसमें सागरताल भी शामिल है। इसकी साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि यहीं वाटर प्लस में ग्वालियर को अंक दिलाएगा। इस साल ग्वालियर मात्र 3 अंकों से वाटर प्लस में शामिल होने से पिछड़ गया था, लेकिन इस बार शहर ने जोर लगाया तो ग्वालियर वाटर प्लस भी हो सकता है।