क्राईम ब्रांच ने दो तस्करों को 12 लाख रूपये कीमत की 120 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार

Oct 13 2021

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक लेकर आए एक तस्कर को मेला ग्राउण्ड के पास से बुधवार की सुबह पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर पूछताछ की तो एक अन्य तस्कर की सूचना मिली है। 
पुलिस कप्तान अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्मैक की खेप लेकर एक तस्कर मेला ग्राउण्ड के पास आने वाला है। सूचना मिलते ही डीएसपी क्राइम ब्रांच विजय भदौरिया को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में टीम तैयार कर घेराबंदी कराई। तभी एक युवक आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। जिसकी घेराबंदी कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चालीस ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमती 4 लाख रूपये है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पप्पू उर्फ लक्ष्मीनारायण रजक पुत्र पुत्र किशन लाल रजक निवासी किलागेट बताया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। 
एक खेप और आना है 
पकड़े गए तस्कर ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि एक अन्य तस्कर कुछ ही देर बाद 80 ग्राम स्मैक लेकर आने वाला है। इसका पता चलते ही एक अन्य टीम को उसकी घेराबंदी में लगा दिया है। दूसरी सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बरेठा टोल के पास पहुंचकर देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्टू बैग लिये हुए खडा है। संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके से धरदबोचा। संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर लोअर की जेब से 80 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसे जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमती 8 लाख रूपये है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
लगातार कार्रवाई से नशा माफिया की टूटी कमर
अफसरों की माने तो पिछले दिनों में लगातार कार्रवाई कर जिले में तस्करी कर गांजा और स्मैक की खेप लेकर आने वाले तस्करों को जेल भेजा जा चुका है और जो रह गए हंै वह पुलिस रडार पर हैं। वहीं पुलिस कार्रवाई के बाद कई तस्कर अण्डर ग्राउण्ड हो गए हैं।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक  दामोदर गुप्ता, क्राईम ब्रांच की प्रथम टीम-उप निरीक्षक सतीश सिंह यादव,  घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, आरक्षक योगन्द्र तोमर, राजीव शुक्ला, आशीष शर्मा क्राईम ब्रांच की द्वितीय टीम- उप निरीक्षक नितिन छिल्लर, राजीव सोलंकी, जलसिंह सिकरवार, सत्येन्द्र कुशवाह, नवीन पाराशर, विद्याचरण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।