इस बार दशहरे पर कहीं 35 फीट का रावण जलेगा तो कहीं रामायण का पाठ और सुंदरकांड होगा

Oct 13 2021
ग्वालियर।15 अक्टूबर को विजयादशमी पर कई स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से पहले 50 से 60 फीट ऊंचे पुतले जलाए जाते थे। पिछले साल सार्वजनिक स्थानों पर पुतला दहन की बजाय सोसायटी और कॉलोनियों में ही छोटे-छोटे कार्यक्रमों में रावण के पुतले जलाए थे। इस बार कोरोना का डर नहीं है, फिर भी कुछ आयोजकों ने रावण दहन की बजाय रामायण पाठ और सुंदरकांड को महत्व दिया है।
लोको पर नवदुर्गा समिति से जुड़े सुनील मराठा का कहना हैकि रावण दहन किया जाए या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। रावण दहन होता भी है तो छोटे पुतले का दहन किया जाएगा। उधर, कुछ स्थानों पर 25 से 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
छत्री बाजार- यहां रामलीला समारोह समिति द्वारा रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के 60 और 50 फीट के पुतले जलाए थे। इस बार पुतला दहन का कार्यक्रम नहीं होगा। समिति के महासचिव विमल जैन ने कहा, गाइड लाइन देर से आई थी, इसके बाद तैयारियां करना मुश्किल था इसलिए इस बार रामायण पाठ का कार्यक्रम तय किया है।
थाटीपुर- यहां ब्लॉक सी के दशहरा मैदान में 20 साल से रावण दहन का कार्यक्रम होता रहा है। पिछली बार रावण दहन नहीं किया गया था। इस बार भी पुतले नहीं जलाए जा रहे हैं। आयोजक सांस्कृतिक उत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश दीक्षित ने बताया कि गाइडलाइन में रावण दहन देखने आने वाले लोगों की संख्या सीमित की गई है, आने वालों को रोकना आयोजकों के हाथ में नहीं होता है इसलिए इस बार कार्यक्रम स्थगित रखा गया है
दीनदयाल नगर-यहां चेतना मंच द्वारा 60 और 50 फीट के रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए जाते थे, लेकिन इस बार यहां भी पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित रखा गया है। मंच के दीपक तोमर ने बताया कि इस बार सुंदर कांड, पात्र पूजन और पौधरोपण करेंगे। नवदुर्गा महोत्सव समिति दीनदयाल नगर द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 15 अक्टूबर को इसके समापन के साथ यहां 35 फीट का रावण का पुतला जलाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष रणविजय सिंह कुशवाह के अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे।
जीवाजी क्लब- दशहरे पर जीवाजी क्लब में 25 फीट का रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क अनिवार्य किया गया है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम 6 जुलाई को रवीन्द्र भवन में
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने का किया आग्रह
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को मिल रहे नए आयाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन
दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
पौधरोपण में वैज्ञानिक और टिकाऊ तकनीकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा से मिले नेशनल चैम्पियनशिप विजेता आर्म रेसलर भाई-बहन रोहित और खुशी
धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -