पुलिस ने शुरू किया पैदल मार्च, असमाजिकतत्वों पर होगीकार्यवाही

Sep 14 2021

ग्वलियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले के शहर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा पैदल मार्च प्रारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के भीड़भाड़़ वाले क्षेत्रों तथा बाजारों में पुलिस बल के साथ शाम के समय पैदल मार्च शुरू किया गया है। पैदल मार्च के लिये ऐसे क्षेत्रों को चुना गया है, जहां अधिक अपराधिक घटनांए घटित होती है।
ग्वालियर जिले में होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये शाम के समय पुलिस का पैदल मार्च प्रारम्भ कराया गया है। पैदल मार्च के दौरान पुलिस द्वारा असमाजिकतत्वों तथा बाजारों में एकत्रित होने वाले आवारा किस्म के युवकों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा तीन सवारी वाहन तथा यातायात का उल्लघंन करने वाले वाहन सवारों के खिलाफ  भी कार्यवाही की जाएगी। ग्वालियर पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा निकाले जा रहे पैदल मार्च से अपराधियों में भय व्याप्त होगा व होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।