क्रिकेट में कैच लेने के विवाद पर मारी गोली एक पकड़ा, एक हुआ फरार

Aug 02 2021

ग्वालियर। एक माह पूर्व हुए क्रिकेट मैच में कैच लेने पर हुए विवाद का बदला लेने के लिए दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक को हाथ में गोली लगी है। घटना उटीला थाना क्षेत्र के काशीपुर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को दबोच लिया है, जबकि एक अभी फरार है। 
उटीला थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी यशवीर सिंह पुत्र मातादीन गुर्जर का एक माह पूर्व क्रिकेट मैच में कैच पकडऩे को लेकर पास ही रहने वाले रामवीर गोले से विवाद हो गया था। रामवीर का कहना था कि बॉल जमीन से लगी है और यशवीर का कहना था कि उसने बगैर जमीन से लगे ही कैच लिया है। विवाद में उनके बीच मारपीट भी हुई थी। उस समय तो साथी खिलाडिय़ों ने बातचीत के बाद राजीनामा करा दिया था। जब यशवीर किसी काम से जा रहा था। अभी वह नहर के किनारे खुदऊ के मौजा इलाके में पहुंचा तो अजब व उसका भाई रामवीर गोले ने घेर लिया और उसकी मारपीट कर कट्टे से गोली मारने लगे। कट्टे से गोली चलाते देखकर यशवीर ने कट्टे की नाल पकड़कर ऊपर कर दी, जिससे गोली यशवीर के हाथ में लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। 
भदवना के जंगल से पकड़ा रामवीर
सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि यशवीर को गोली मारने वाला रामवीर तथा अजब भदावना के जंगल में छिपे हुए हंै। इसका पता चलते ही पुलिस ने दबिश दी और करीब चार घंटे की सर्चिंग के बाद रामवीर को दबोच लिया। जबकि अजब भाग निकला है। वहीं पता चला है कि अजब पर गोहद में हत्या का मामला दर्ज है और वह फरार चल रहा है। पुलिस अब उसकी तलाश में जंगल की सर्चिंग में जुटी हुई है।