हर मोर्चों पर लड़ी लड़ाई, शहादत और शौर्य की दास्तां है कारगिल विजय दिवस

Jul 26 2021

ग्वालियर। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को महाराज बाड़े पर नगर निगम और कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था की ओर से कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनैतिक दल और सेना के अधिकारी मौजूद रहे। संचालन विहवल सेंगर ने और आभार साडा अध्यक्ष राकेश जादौन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में एनसीसी की 3 एमपी यूनिट कंपू, 15 एमपी बटालियन, 8 एमपी बटालियन ने पथ संचलन किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गायन से हुआ।
कारगिल में शहीद हुए 527 जवानों को सलामी देते शहरवासी। कार्यक्रम में आर्मी के पाइप बैंड ने भी प्रस्तुति दी। वहीं आर्मी के जवानों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यह थे सरमन सिंह
राजपूताना राइफल में हवलदार शहीद सरमन सिंह सेंगर की टुकड़ी को पाकिस्तान द्वारा कारगिल की टाइगर हिल के कब्जे से मुक्त कराने का टारगेट दिया गया था। 28 जून 1999 को इस टुकड़ी ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन पाक सेना की ओर से फेंके गए हैंड ग्रेनेड की चपेट में आने से सरमन सिंह शहीद हो गए। शहीद सरमन सिंह के परिवार में पत्नी,दो बेटे और एक बेटी हैं।