शहरवासियों को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक सिविल एयरपोर्ट की सौगात

Jul 25 2021

ग्वालियर। ग्वालियर को अत्याधुनिक सिविल एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) की सौगात मिलने जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एयर टर्मिनल सहित सिविल एयरपोर्ट निर्माण के लिए गंभीरता के साथ जमीन तलाशी जा रही है। साथ ही वर्तमान हवाई अड्डे का विस्तार कर अत्याधुनिक सिविल एयरपोर्ट का रूप देने का विकल्प भी रखा गया है। इस सिलसिले में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ग्वालियर दौरे पर आई है। नए सिविल एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित जमीनों को देखने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
नई दिल्ली से आई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने ग्वालियर, भिण्ड व मुरैना जिले के जिला कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित वन, नगर एवं ग्राम निवेश, राजस्व इत्यादि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर नए हवाई अड्डे के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित जमीन पर विचार मंथन किया। यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में ये अहम बैठकें आयोजित हुईं।
प्रस्तावित वेस्टर्न बाइपास व तिघरा डैम से आगे लखनपुरा व छिकारी गाँव के समीप स्थित जमीन, घाटीगाँव विकासखण्ड में आरोन के नजदीक, मुरैना जिले के अंतर्गत चंबल एक्सप्रेस-वे के समीप और डबरा तहसील के अंतर्गत छीमक, खड़बई, महाराजपुर, चितावनी व बारोल ग्रामों के बीच स्थित जमीन सहित ग्वालियर व मुरैना जिले में अन्य स्थानों पर स्थित जमीनों पर बैठक में विचार हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मानकों एवं एयर फोर्स की गाइडलाइन के दायरे में आने वाली जमीन को नए एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित किया जाएगा।