हरियाली अमावस्या पर लगाए जाएंगे 50 हजार पौधे
Jul 23 2021
ग्वालियर। शहर की सिरोल पहाड़ी हरियाली अमावस्या (8 अगस्त) को हरीतिमा की चादर ओढ़ेगी। अंकुर अभियान के तहत हरियाली अमावस्या को इस पहाड़ी पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जायेंगे। सिरोल पहाड़ी सहित सम्पूर्ण जिले में इस दिन 50 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस आशय की जानकारी कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई अंकुर अभियान की समीक्षा बैठक में दी गई। ज्ञात हो अंकुर अभियान के तहत जिले में एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्यपूर्ति से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि जो भी पौधे रोपे जाएं उनके रख-रखाव और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों, जिससे ये पौधे पेड़ बन सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि अंकुर अभियान की लक्ष्यपूर्ति के लिए सुनियोजित कार्ययोजना के तहत पौधरोपण को अंजाम दें। स्पष्ट जवाबदेही के साथ पौधरोपण का काम किया जाए। उन्होंने पौधे लगाने वाली एजेन्सी व संस्था को दिए गए लक्ष्यपूर्ति की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल ने बैठक में कहा कि सरकार का पौधों की सुरक्षा पर विशेष जोर है। इसी मकसद से वायुदूत एप पर पंजीयन और पौधरोपण का फोटो अपलोड कराया जा रहा है, जिससे हर पौधे की नियमित रूप से मॉनीटरिंग हो सके। उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे वायुदूत एप पर पंजीयन कर पौधे का फोटो जरूर अपलोड करें। साथ ही जब पौधा एक माह का हो जाए तो यह प्रक्रिया पुन: दोहराएं। छह माह बाद भी पौधे का फोटो अपलोड करना है। कान्याल ने बैठक में जानकारी दी कि 7 अगस्त तक जिले में 50 हजार पौधे रोपने की कार्ययोजना बनाई गई है। हरियाली अमावस्या 8 अगस्त को जिलेभर में एक साथ 50 हजार पौधे रोपने का कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रतिभागियों से कहा कि 8 अगस्त को होने वाले वृहद पौधरोपण के लिए गड्ढ़े आदि अभी से तैयार कर पौधों का इंतजाम कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ऊषा शर्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास राजीव सिंह तथा नगर निगम के उद्यान अधिकारी सहित जनअभियान परिषद व अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। वायुदूत एप पर 9 हजार 330 लोगों ने कराया पंजीयन: अंकुर अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिये तैयार किए गए वायुदूत एप पर जिले में अब तक 9 हजार 330 पर्यावरण प्रेमी अपना पंजीयन करा चुके हैं। साथ ही इनके द्वारा 4 हजार 625 पौधे लगाकर उनके फोटो भी अपलोड किए गए हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी कु. प्रियांशी को दी शाबाशी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनूपपुर एवं सिंगरौली में विकास कार्यों की देंगे सौगात
प्रदेश में 3800 करोड़ रुपए के निवेश से फ्रोजन आलू उत्पाद इकाई का प्रस्ताव
पुरस्कृत होंगे वन विभाग के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर की प्रदेश के मंगल की कामना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
नगरीय प्रशासन एवं आवास आयुक्त द्वारा जैट पेचर तकनीक का डेमोन्स्ट्रेशन
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का रीडिंग केन्द्र न्यू मार्केट टी.टी. नगर में
निजी क्षेत्र की सहभागिता से सतत विकास की रफ्तार तेज करेगा मध्यप्रदेश
पीडीएस को और बेहतर तथा पारदर्शी बनाने नीतिगत एवं तकनीकी सहायता जरूरी
प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के सभी एहतियाती उपाय करें : जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -