ठेकेदार पर फायरिंग, भाग कर बचाई जान.बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ला की घटना ग्वालियर। प्लॉट पर काम कराने पहुंचे ठेकेदार व उसके साथियों पर कब्जा करने आए चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से ठेकेदार व उसके साथी घबरा गए और भाग कर जान बचाई। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ला की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैअंबाह जिला मुरैना निवासी परवेज खान पुत्र मुइनउद्दीन खान ठेकेदार है और उनका एक प्लॉट मेबाती मोहल्ले में है। कुछ दिन पूर्व उन्होंने प्लॉट का एग्रीमेंट विजय गौर और मुकेश चौधरी के नाम पर किया है। बीते रोज वह प्लॉट पर कब्जा दिलाने पहुंचे थे। वहां पर बातचीत कर रहे थे कि तभी पास ही रहने वाले बृजेश राय, पंकज राय, अभिमन्यू और कमलेश नामक युवक वहां पर पहुंचे और प्लॉट अपना बताने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग में परवेज खान, मुकेश व विजय ने किसी तरह भाग कर जान बचाई, लेकिन हमलावरों की फायरिंग में उनकी कार में गोली जा लगी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी हैपहले बेटे को फिर पिता को पीटा, रायफल छीन की फायरिंग मुरार थाना क्षेत्र के वंशीपुरा निवासी अमन यादव (16) पुत्र धर्मेन्द्र यादव छात्र है और बीते रोज वह अपने दोस्त के साथ चौहान ट्रेडर्स के सामने बातचीत कर रहा था कि तभी वहां पर दो बाइकों से आए युवकों ने उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी। जिससे अमन गिर गया। जब उसने विरोध किया तो युवकों ने मारपीट कर दी। मामले की शिकायत छात्र ने पिता से की तो पिता वहां पर पहुंचे तो युवकों ने उनके पिता की मारपीट कर उनकी रायफल छीन कर फायरिंग कर दी। सड़क पर फेंक गए रायफलपीडि़त ने बताया कि मारपीट कर रायफल छीनने वाले युवक कुछ दूरी पर उनकी रायफल फेंक कर चले गए। आस-पास के लोगों ने फायरिंग व मारपीट करने वालों के नाम अतर सिंह, बबलू किरार तथा दो अन्य बताए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता पुत्र को उपचार के लिए भर्ती कराकर मामला दर्ज कर लिया है।

Jun 23 2021