बैंकों में फिर उमड़ी भीड़ संक्रमण का नहीं डर

May 04 2021

ग्वालियर। मंगलवार को भी पैसे निकालने के लिए पेंशनधारियों की भीड़ उमड़ी देखी गई। महाराज बाड़ा पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तो यह हाल था कि बैंक में घुसने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए।। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाया। साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन बनाकर व्यवस्था बनाई। जिस पर मास्क नहीं था, उसे मास्क दिया गया। मई महीने की शुरुआत दो छुट्टियों के साथ हुई। शनिवार और रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुले। बैंक के खुलते ही पेंशन लेने के लिए सीनियर सिटीजन का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह बैंक खुलने से पहले ही महाराज बाड़ा एसबीआई की ब्रांच के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई।
10 बजे तक यह हाल था कि लोग बैंक में पहले घुसने के लिए एक- दूसरे से झगडऩे लगे। इस दौरान न तो वहां सोशल डिस्टेंस दिखा न ही कोरोना का भय नजर आया। लोगों को जल्दी थी तो इस महीने की पेंशन निकालने की। बैंक के बाहर भीड़ की सूचना पर पुलिस पहुंची सोशल डिस्टेंस के साथ लाइन लगवाई गई।