मंदिर समिति ने चौधरी परिवार को सम्मानित किया!

Jan 12 2021




मुनिसंघ के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि मुनिश्री विहसंत सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में 15 जनवरी को आयोजित भव्य वेदी एवं शिखर शिलान्यास पर श्री मति किरणदेवी स्व गेंदलाल जैन, कोमलचंद जैन उत्तमचंद पवन जैन मनु जैन चौधरी परिवार की ओर से वात्सल्यभोज (भोजन  प्रसादी) प्रदान करने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, महामंत्री विजय जैन, कोषाध्यक्ष पदमचंद जैन डायमंड, राजू जैन, मनोज एकांत, जितेंद्र जैन काली, मनीष जैन, अमित जैन, रूपेश जैन, आदि ने शॉल साफ पहनकर सम्मानित किया