आपकी हर छोटी-बड़ी दिक्कत का एकमात्र सोल्युशन लेकर आया हेल्पी

Sep 25 2020

भोपाल: पिछले लम्बे समय से सुर्ख़ियों में रहे नए ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म हेल्पी ने अपनी लॉन्चिंग के साथ एक धमाकेदार एंट्री की है। हाल ही में ऐन्ड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए एक बेहतरीन यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस देने के साथ, हेल्पी ने अभी तक के सबसे तगड़े ऑनलाइन बुकिंग फीचर्स को लांच किया है। हेल्पी अपने कस्टमर्स को बाइक, बाइक डिलीवरी, एलसीवी, एमसीवी, एचसीवी, ऑटो डिलीवरी, लोडिंग ऑटो और पी&एम सर्विसेज़ के लिए कहीं भी, किसी भी वक्त उपस्थित होने का दावा करता है। किराने की दुकान से सुरक्षित राशन घर पहुंचाना हो या मकान का सामान एक घर से दूसरे घर शिफ्ट करना हो, हेल्पी राइडर्स 24x7 आपकी सेवा में उपस्थित रहते हैं।  

इस मौके पर हेल्पी फाउंडर और युवा एन्टरप्रेन्योर एन एस रघुवंशी ने कहा कि, "हेल्पी, महज एक क्लिक पर आपकी रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर लॉजिस्टिक्स तक की सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान होने जा रहा है।ये ड्राइवर्स के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। जो उनके प्रति किराए का 90 फीसदी हिस्सा उनके वॉलेट में देने जा रहा है।"  हेल्पी के बेमिसाल फीचर्स का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "यदि आपके पास ऑनलाइन या वॉलेट में पेमेंट है, और कैश की व्यवस्था नहीं हो रही है तो ऐसी स्थिति में भी हेल्पी आपकी मदद करेगा। आप हेल्पी राइडर को कॉल कर, बुला सकते हैं और उसे ऑनलाइन पेमेंट कर, उससे कैश ले सकते हैं।" 

महाकाल की नगरी उज्जैन से आने वाले 27 वर्षीय एन एस के लिए लोगों की मदद करना, उनकी परवरिश का एक हिस्सा रहा है। अपनी इसी आदत से उन्होंने एक नए आईडिया को जन्म दिया। रघुवंशी अपनी युवा सोच के साथ उपभोक्ताओं को एक नए प्रकार का अनुभव देने जा रहे हैं। हेल्पी आपके रोजमर्रा के पर्स, मोबाइल, डॉक्यूमेंट, किराना जैसे सामानों को भी आप तक सुरखित पहुंचाने में मदद करता है। ख़ास बात यह है कि हेल्पी के माध्यम से ड्राइविंग के क्षेत्र में सैकड़ों रोजगार भी उत्पन्न होने की सम्भावना है।   

शानदार फीचर्स का तालमेल 
सबसे पहले आसान भाषा में समझते हैं हेल्पी किस प्रकार आपकी मदद करता है। तो आपकी सेवा में तत्काल हाजिर होने के लिए हेल्पी के पास सभी प्रकार के हैवी-नॉन हैवी वेह्कल्स मौजूद हैं। इसमें दो पहिया तीन पहिया से लेकर लोडिंग ऑटो, एलसीवी, एमसीवी, एचसीवी तब शामिल हैं। अब आपको अपने या अपने किसी के लिए राइड बुक करनी हो, घर या ऑफिस का सामान एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कराना हो, किसी दुकान से कोई आर्डर पिक करना हो, या घर बैठे जरुरी का कोई सामन खुद तक सुरक्षित पहुचाना हो। महज 15 मिनट में एक आसान प्रोसेस के साथ आप अपनी सुविधानुसार गाड़ी बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप अपनी बुकिंग की लाइव ट्रैक करने के साथ-साथ आगे के लिए शेड्यूल भी कर सकते हैं। 

 

कैसे काम करता है हेल्पी 
आपको अपनी कोई भी राइड 10 से 15 मिनट पहले बुक करनी पड़ती है। इसके बाद आप कौन सा आइटम पिक या ड्राप करना चाहते हैं उसकी जानकारी भरनी होती है। इसके साथ ही आपको फेयर की जानकारी भी मिल जाती है। अगर आप किसी अन्य के लिए राइड बुक कर रहे हैं तो उनकी जानकारी भरना भी जरुरी है। एक बार राइड बुक होते ही आपको डिलीवरी बॉय या ड्राइवर की नाम, नंबर जैसी सारी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।  

बनें हेल्पी पार्टनर
हेल्पी पार्टनर बनकर कमाई करना बेहद आसान है। इसके अंतर्गत आपको ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जैसे कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स शेयर करने होंगे। आपको https://bit.ly/3iVDtkP  लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी। हेल्पी से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए इनस्टॉल करें https://bit.ly/3hfgSiN