24x7 न्यूज़वायर की सफलता का एक साल बेमिसाल
Sep 23 2020
इंदौर: 24x7 न्यूज़ वायर ने अपने एक साल के सुहाने सफर का जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने डिजिटल ऑप्टिमाइजेशन की उपयोगिता पर बात करते हुए बताया कि कैसे आज के मॉडर्न युग में यह किसी भी ब्रांड की इमेज उसकी वैल्यूज और लक्ष्यों को डिजिटली-सोशल प्लेटफार्म पर री-डिफाइन कर सकता है. 24x7 न्यूज़वायर एक डिजिटल मीडिया स्टार्टअप है, जिसने अपने-आप को भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म में से एक के रूप में स्थापित किया है और डिजिटल मीडिया की दुनिया में एक साल पूरा किया।
यह आउटलुक, इक्विटीबुल्स, अडगुल्ली, रेडिफ और 100+ न्यूज़ पोर्टल्स आदि के एक्सेस के साथ रीजनल मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाना जाता है. 24x7 न्यूज़वायर अपने क्लाइंट्स को 100% SEO सर्विस भी देता है, जिससे वह गूगल पर रैंक पा सके. ऑनलाइन मीडिया कन्जप्शन में लोगों का पारंपरिक मीडिया से डिजिटल मीडिया की ओर अग्रसर होने में जबरदस्त इंट्रेस्ट देखा गया है. किसी भी बिज़नेस या स्टार्टअप के लिए डिजिटल ऑथेंटिकेशन और आइडेंटिफिकेशन उसकी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. आज के दौर में कई स्टार्टअप अपनी ऑडियंस तक अच्छे और इम्पैक्टफुल कंटेंट और न्यूज़ पहुंचाकर सुर्ख़ियों में रहे हैं।
ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रमुखता, महत्व और प्राथमिकता इसलिए है, क्योंकि यह सर्टिफाइड करते है कि सूचना का स्रोत सही है या नहीं. वेब वेरिफिकेशन आपके स्टार्टअप / बिज़नेस को एक डिजिटल आइडेंटिटी प्रदान करता है जो इसके विकास और विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है. SEO, गूगल रैंकिंग, वेरिफाइड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ टूल्स हैं जो आपकी ब्रांड वैल्यूज़ को बढ़ाने में आपकी सहायता करते हैं. SEO थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन, अगर सही तरीके से किया जाए, तो आप थोड़े ही समय में बहुत अच्छे रिजल्ट देखेंगे. आपके पेज का ऑप्टिमाइजेशन आपकी रैंक पर बहुत गहरा प्रभाव डालता है। आपके टाइटल टैग के कीवर्ड किसी भी सर्च इंजन के लिए सबसे मजबूत सिग्नल्स में से एक हैं। इसके अलावा, आपके कंटेंट की लंबाई, इमेज ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट अपडेट, आउटबाउंड लिंक, URL में कीवर्ड गूगल रैंकिंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदार फैक्टर्स हैं।
24x7 न्यूज़वायर की एक साल की सफलता पर 24x7 न्यूज़वायर के संस्थापक श्री अतुल मलिकराम ने कहा, “24x7 न्यूज़वायर की एक साल की सफलता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब हमने इसकी नींव डाली थी तो आईडिया बहुत ही छोटा और चुनौतीपूर्ण था. लेकिन बाद में इंटरनेट पर सब्सक्राइबर की बाढ़ देखकर हमने महसूस किया कि बिज़नेस ऑनलाइन ब्रांडिंग पर प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कस्टमर ब्रांड इमेज को ही फॉलो करता है और यह स्वाभाविक है. ग्राहकों के लिए बाजार में बहुत सारे विकल्प हैं, इसलिए आपके स्टार्टअप को भीड़ से अलग दिखने की जरुरत है. SEO ऑप्टिमाइजेशन आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में मदद करेगा, जबकि वेरीफाइड सोशल प्लेटफ़ॉर्म आपको अपनी ऑडियंस के साथ जुड़ने के लिए विश्वसनीय करेगा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
जीवन के प्रत्येक क्षण का उपयोग मानव सेवा में हो: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 दिसम्बर को सिंगल क्लिक से करेंगे राशि अंतरित
नक्सल गतिविधियों के नियंत्रण में जीरो टॉलरेंस की नीति का हो पालन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
कई जन्मों के पुण्य के बाद देवता हमारे यज्ञ की आहुति स्वीकारते है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गैस त्रासदी के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बालाघाट में आयोजित स्वदेशी मेले का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में नई गौशाला का शुभारंभ कर नन्हें गोवंश को दुलारा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में नई गौशाला का शुभारंभ कर नन्हें गोवंश को दुलारा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में नई गौशाला का शुभारंभ कर नन्हें गोवंश को दुलारा।
पुलिस महानिदेशक श्री मकवाणा ने वीसी से फील्ड के पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
वन विहार में बांधवगढ टाईगर रिजर्व के नर बाघ ‘छोटा भीम’ का हो रहा उपचार
आरडीएसएस के तहत 5500 किमी बिजली लाइन, केबल का कार्य पूर्ण
श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह को मिलेगा कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड
मंत्री श्री पटेल युक्त-धारा पोर्टल पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -